शुक्रवार को जिले में 15 कोरोना मरीज पाए गए। जिसमें बड़गांव थाना स्थित बीएसएफ कैंप के 13 जवान शामिल है। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 200 पर पहुंच गई। जिले में लगातार कोरोना के मरीज पाए जाने से अब दहशत की स्थिति निर्मित हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची में बड़गांव बीएसएफ 157 बटालियन के 13 जवानों के अलावा भानुप्रतापपुर के मुल्ला कैंप का 1 जवान तथा दुर्गूकोंदल के कोंडरूंज क्वारेंटाइन सेंटर का एक मजदूर शामिल है। विदित हो कि 15 जुलाई को बड़गांव के बीएसएफ कैंप से एक जवान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद थाना कैंप व आसपास के इलाके के सील कर कोरोना पॉजिटिव जवान के संपर्क में आए जवानों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें अब तक 88 जवानों की रिर्पोट निगेटिव आई थी। लेकिन दूसरे दिन 24 जुलाई को आई सूची में 13 जवानों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ये सभी जवान थाना परिसर के कैंप में रह रहे थे। कोरोना पॉजिटिव पाए गए जवान पूर्व में संक्रमित मिले जवान से संक्रमित हुए हैं या फिर कहीं और से, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इधर भानुप्रतापपुर के मुल्ला स्थित बीएसएफ के 182 बटालियन कैंप में एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके पूर्व मुल्ला कैंप में 18 जुलाई को पहला कोरोना मरीज के रूप में बीएसएफ के एमबीबीएस डॉक्टर मिला था। जिसने कैंप में मरीजों की जांच भी की थी। जिसके बाद से यहां अब तक कुल 3 मरीज मिल चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eZ13ef
No comments:
Post a Comment