जिला पंचायत के सीईओ डॉ संजय कन्नौजे ने सातों ब्लॉक के आवास समन्वयक, तकनीकी सहायकों की बैठक ली। उन्होंने कहा वर्ष 2016-17 से लेकर 2019-20 के अधूरे प्रधानमंत्री आवास के 7,953 हितग्राहियों को शेष किश्त की राशि 25 करोड़ 26 लाख रुपए जारी कर दिया गया है। इसमें से वर्ष 2016-17 के 19 हितग्राही, वर्ष 2017-18 के 36 हितग्राही और 2018-19 के 3654 हितग्राही तथा वर्ष 2019-20 के 4244 हितग्राहियों को राशि जारी किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे आवासों के शेष राशि को सीधे हितग्राहियों को जारी करने के बाद जिला पंचायत सीईओ द्वारा वर्ष 2016-17 से 2019-20 के आवास निर्माण के कार्य में तेजी लाने कहा। इस वित्तीय वर्ष में कांकेर जिले को 7 हजार प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य मिला है। इसके लिए सभी ब्लॉकों के हितग्राहियों का चयन कर पंजीयन की कार्यवाही करने कहा गया। सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों व आवास समन्वयक को प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास बनाने में सहयोग प्रदान करने तथा प्रधानमंत्री आवासों में मनरेगा के तहत 95 दिवस रोजगार दिलाए जाने कहा।
ऐसे हितग्राही जिनका प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हो गया है, उन्हें शासन की अन्य योजनाओं राशनकार्ड, पेंशन, शौचालय एवं सब्जी के लिए बीज वितरण आदि योजनाओं का लाभ दिलाने कहा। बैठक में जिला समन्वयक मानव विश्वास, ब्लॉक समन्वय तथा कार्यालयीन अधिकारी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CKPMRA
No comments:
Post a Comment