
लोगों को कोरोनावायरस से बचने व सरकार की हिदायतों का पालन करने की नसीहत देने वाले नेता खुद नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। कुछ दिन पहले मुक्तसर के अकाली विधायक रोजी बरकंदी व गिद्दड़बाहा से कांग्रेसी विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पर कार्यक्रम के दाैरान साेशल डिस्टेंसिंग न करने व मास्क न पहनने पर मामला दर्ज किया गया था।
इनके बाद अब मुक्तसर के जिला परिषद सदस्य व ब्लॉक समिति सदस्य ने विकास कार्याें का उद्घाटन करते समय लोगों की भीड़ जमा की लेकिन इस दौरान किसी ने न ताे मास्क पहना था और न ही साेशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। इतना ही नहीं उद्घाटन की फाेटाे भी साेशल मीडिया पर वायरल किया।
थाना सदर मुक्तसर पुलिस ने फिरोजपुर लोकसभा हलका के पूर्व प्रधान व उदेकरन जोन से जिला परिषद यूथ कांग्रेसी नेता सिमरजीत सिंह भिना बराड़ व चढ़ेवान जोन से कांग्रेसी ब्लॉक समिति सदस्य मिनी चढ़ेवान के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का पालन न करने पर मामला दर्ज किया है।
नायब तहसीलदार ने पुलिस को दी शिकायत
पुलिस काे दी शिकायत में नायब तहसीलदार सुरिंदरपाल सिंगला ने बताया कि 23 जुलाई को सिमरजीत सिंह भीना बराड़ जिला परिषद मेंबर व मनिंदर सिंह मनी चढ़ेवान मेंबर पंचायत समिति ने बिना मास्क, सोशल डिस्टेंस का ध्यान न रखते हुए 23-24 अज्ञात व्यक्तियों का इकट्ठा करके डीसी मुक्तसर के आदेशाें का उल्लंघन किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f3ZMm6
No comments:
Post a Comment