
रविवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 294 हो गई है। अब नए आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में महिला कर्मी सहित तीन पुलिस कर्मी, एक गर्भवती महिला, 3 फ्रंट लाइन वर्कर व 7 अन्य व्यक्ति शामिल हैं। अब जिले में कुल 294 पाॅजिटिव मरीजों में से 6 की मौत हो चुकी है तो 176 मरीज अपने घरों को लौट चुके हैं और अब 112 पॉजिटिव केस एक्टिव हैं।
रविवार को कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों में पुलिस लाईन में रह रहे 30 वर्षीय व एक 40 वर्षीय पुलिस कर्मी, भारत नगर निवासी 39 वर्षीय महिला पुलिस कर्मी, भारत नगर निवासी 22 वर्षीय युवक, सूरज इंक्लेव निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, मोगा रोड़ निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, 3 फ्रंट लाइन वर्कर जिनमें नजदीक शिमला टॉकी निवास 35 वर्षीय महिला, कैंट निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, 42 वर्षीय महिला व 4 अन्य कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 14 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी के कांटेक्ट ट्रेसिंग व हाई रिस्क पर्सन की सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
माइक्रो कंटेनमेंट जोन कुम्हार मंडी में पुलिस की तैनाती
छावनी की कुम्हार मंडी में अब तक 6 पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से कुम्हार मंडी को माइक्रो कंटेंनमेन्ट जोन घोषित किया गया है। शनिवार शाम से एरिया में सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया व आगामी आदेशों तक एरिया में सख्ती बरती जाएगी।
तलवंडी भाई हुआ कंटेनमेंट जाेन से बाहर
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन में चल रहे कस्बा तलवंडी भाई को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है जिसके चलते कई दिनों से पाबंदियों का सामना कर रहे लोगों को राहत मिली है। कस्बे में कई तरह की पाबंदिंया लगाई गई थी। रविवार को डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चाहल की ओर से निर्देश जारी करते हुए तलवंडी भाई को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया। उक्त निर्देश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन खत्म होने के पश्चात भी घरों में एकांतवास किए गए व्यक्ति अपने घर ही रहेंगे।
मुक्तसर में बरेली से आई महिला समेत दाे पाॅजिटिव, एक मरीज ठीक होकर लौटा घर
मुक्तसर जिले में रविवार को दो नए पॉजीटिव केस आने से पॉजीटिव मरीजों की गिनती 204 हो गई है जिनमें से 169 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 34 मरीज अभी एक्टिव हैं। कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि करते हुए डॉ. एचएन सिंह ने बताया कि रविवार को दो कोरोना पॉजीटिव मरीज आए हैं जिनमें एक मुक्तसर के गोनियाना रोड का 35 वर्षीय व्यक्ति है और दूसरा मलोट के गुड़ बाजार की 35 वर्षीय महिला है, जोकि बरेली से आई थी।
जिनके सैंपल लिए गए थे और आज उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई है। उन्होंने बताया कि अब तक मुक्तसर जिले में 13192 व्यक्तियों के सेंपल लिए गए जिनमें से 12747 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई जबकि 249 के रिजलट आने अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि आज एक मरीज ठीक हो गया था जिसे छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ehd8hX
No comments:
Post a Comment