
बरनाला के एसपी सुखदेव सिंह विर्क की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देर शाम आई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की होने वाली रूटीन टेस्ट में यह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सेहत विभाग के सीएमओ गुरिंदरवीर सिंह ने बताया कि वीरवार को चार टेस्ट पॉजिटिव आए थे। लेकिन देर शाम एसपी विरक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से आज कुल पांच पॉजिटिव हो गए है।
उन्होंने कहा कि सेहत विभाग की तरफ से एसपी विर्क के साथ कई कर्मचारियो को एकांतवास में शिफ्ट किया जाएगा। उनके रीडर, गनमैन, संत्री सहित कई लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है। जो पिछले दिनों में उनके संपर्क में थे उन सभी को शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा की कितने लोग एकांतवास किए गए हैं इसकी सूचना वह कल देंगे। फिलहाल रिपोर्ट की जानकारी एसपी को दे दी गई है और उन्हें उनके घर में एकांतवास में रखा गया है। यहां पर सेहत विभाग के अधिकारियों की देखरेख में उनका इलाज होगा।
वहीं जिले में नए 4 अन्य संक्रमितों में से एक केसी रोड का रहने वाला है। अब शहर के सबसे व्यस्त एरिया केसी रोड में 3 मरीज एक्टिव हैं। इससे पहले 9 मरीज इसी एरिया से आए थे, जो अब ठीक हो गए हैं। इसके अलावा 16 एकड़ से एक और मरीज सामने आया है। तीसरा मरीज जिले के गांव छीनीवाल का है और चौथा मरीज जिले के गांव कलाला का रहने वाला है। सभी को सेहत विभाग ने सूचित कर दिया है और उनके परिवार को घर में एकांतवास में रखा है। अब एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 20 हो गई है। इधर,एक मरीज ठीक होकर अपने घर भी लौटा है।
संगरूर में मरीज 900 के करीब, न सोशल डिस्टेसिंग का पालन न मास्क पहन रहे लोग
वीरवार को जिले में 22 कोरोना के नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 4 मरीज मानसा जिले से संबंधित है जिस कारण उनकी संख्या संगरूर जिले में नहीं शामिल की गई है परंतु वह संगरूर के लहरागागा में कार्यरत हैं। नए मरीजों में 4 लहरागागा- मूनक, 2 मालेरकोटला, 1 सुनाम, 2 धूरी, 7 संगरूर, 1 शेरपुर और 1 अमरगढ़ से संबंधित है। संगरूर में पॉजिटिव पाए गए 7 मरीजों में 5 मरीज एक परिवार और दो दूसरे परिवार से संबंधित है। वीरवार 10 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं परंतु चिंता इस बात की है कि रोजाना कई नए केस सामने आ रहे हैं।
जिनका पॉजिटिव मरीज से कोई संपर्क नहीं होता है। वीरवार भी 7 मरीज ऐसे है जो नए हैं। जिस कारण जिले में कम्यूूनिटी स्प्रेड की अाशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि प्रशासन कम्यूूनिटी स्प्रेड से इंकार कर रहा है, परंतु नए केस सेहत विभाग के लिए भी चिंता खड़ी कर रहे हैं। बावजूद जिले के लोग लापरवाही को नहीं छोड़ रहे हैं। जिस कारण जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 900 के पास जा पहुंचा है। वर्तमान समय में जिले में कोरोना के 861 मरीज हो चुके हैं, जिसमें 188 मरीज अभी भी एक्टिव हैं।
22 संक्रमितों में 5 साल के बच्चे से लेकर 60 साल के बुजुर्ग तक शामिल
वीरवार को पॉजिटिव पाए जाने वालों में मालेरकोटला का 22 वर्षीय युवक, 46 वर्षीय व्यक्ति, मूनक की 67 वर्षीय बजुर्ग महिला, धूरी के गांव बादशाहपुर की 22 वर्षीय युवती, धूरी की प्रीत बिहार काॅलोनी का 44 वर्षीय व्यक्ति, बस स्टैंड रोड़ की 48 वर्षीय महिला, संगरूर के दशमेश नगर का 60 वर्षीय रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर व उसका 30 वर्षीय बेटा, संगरूर के सुनामी गेट का 31 वर्षीय युवक, 60 वर्षीय बजुर्ग व्यक्ति, 52 वर्षीय महिला, 31 वर्षीय युवती, 5 वर्षीय बच्चा, अमरगढ़ का 28 वर्षीय युवक, सुनाम के कानगो मुहल्ला का 29 वर्षीय युवक, लहरागागा की एसबीएस बस्ती का 27 वर्षीय युवक, 21 वर्षीय युवक, मानसा के गांव भिखी का 24 वर्षीय युवक, गांव गामीवाला का 27 वर्षीय युवक, कोकरी कलां का 23 वर्षीय युवक, बाबा हीरा सिंह भट्टल कॉलेज का 23 वर्षीय युवक, गांव नगला का 35 वर्षीय युवक शामिल हैं।
एफबी लाइव में डीसी बोले- लोग महामारी से बचने के लिए खुद अपनी जिम्मेदार निभाएं
बुधवार रात को डीसी रामवीर के फेसबुक लाइव के दौरान कई लोगों ने जिले के विभिन्न हिस्सों में राहगीरों, दुकानदारों की ओर से मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने की शिकायत तक दर्ज करवाई है। डीसी का कहना है कि लोग महामारी से बचने के लिए खुद अपनी जिम्मेदार निभाए। खुद तो सावधानी बरते ही बल्कि दूसरों को भी सावधान रहने के लिए प्रेरित करें।
लहरागागा में शनिवार-रविवार को लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन, एसडीएम ने डीसी को लिखा
लहरागागा में मरीजों की संख्या बढ़ती देख एसडीएम लहरागागा जीवनजोत कौर ने पुलिस और सेहत माहिरों से चर्चा करने के बाद डीसी रामवीर को लहरागागा में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की सिफारिश की है। जीवन जोत का कहना है कि लहरागागा में कोरोना की चेन को तोडऩे के लिए दो दिन का लॉकडाउन जरूरी है। ऐसे में अब जिला प्रशासन रिवयू करने के बाद लहरागागा में शनिवार को भी लॉकडाउन के आदेश जारी किए जा सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hA6ZvT
No comments:
Post a Comment