
सूबे रविवार को पहली बार 602 नए मरीज मिले। आंकड़ा अब 13734 पहुंच गया है। राहत की बात है कि इनमें 9185 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 4235 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। रविवार को 13 मौतंे भी हुईं। इससे मौतों की संख्या अब 314 हो गई है। चौकाने वाली बात है कि बीते 3 दिनों यानी 23 जुलाई के बाद हर दिन 500 से ज्यादा केस आ रहे हैं।
पिछले 4 दिनों में 2241 लोग संक्रमित और 38 की मौत हो चुकी है। रविवार को लुधियाना में 4, गुरदासपुर और जालंधर में 3-3, अमृतसर, मोगा और बरनाला में एक-एक मरीज की मौत हुई। लुधियाना में जिन 4 मरीजों की मौत हुई उनमें हीरा लाल(51), सरोज (48) अमृत सिंह (60) और चंदरिका सिंह 50 हैं। गुरदासपुर में सुरेश सिंह (59) और दीनानगर निवासी बोधराज (62) और एक 58 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया।
जालंधर में एक इंडस्ट्री संचालक 63 और 2 अन्य मरीजों की मौत हो गई। अमृतसर में गोबिंद राम (78) और बरनाला में 80 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। मोगा में भी एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पूर्व अकाली मंत्री सुरजीत कोहली भी संक्रमित- पटियाला में पूर्व अकाली मंत्री सुरजीत कोहली परिवार के 4 सदस्यों के साथ पाॅजिटिव पाए गए। होशियारपुर में 19 बीएसएफ जवान और लुधियाना में पूर्व भाजपा अध्यक्ष सुरिंदर अरोड़ा भी संक्रमित पाए गए।
राहत : 24 घंटों में 567 मरीज ठीक होकर घरों को लौटे
सूबे में रविवार को सरकारी बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटों में 567 मरीजों को डिस्चार्ज किया। इनमें लुधियाना से 182, अमृतसर से 31, पटियाला से 225, जालंधर से 54 मोहाली से 11, गुरदासपुर से 2, पठानकोट से 7, नवांशहर से 4, होशियारपुर से 1, तरनतारन से 1, फिरोजपुर से 4, फतेहगढ़ साहिब से 4, फरीदकोट से 29, मोगा से 2, बठिंडा से 2, मुक्तसर से 2 और फाजिल्का से 6 मरीज डिस्चार्ज किए गए ।
अभी यह न भूले : मास्क पहने रखें। दूरी बनाए रखें। जरूरी हो तभी बाहर जाएं। क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है।
एक दिन में 19 मरीज ऑक्सीजन, 2 आईसीयू व 6 वेंटिलेटर पर रखे गए
सूबे में अभी तक 531336 संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं। 4235 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें 105 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 20 वेंटिलेटर पर हैं। रविवार को 19 नए मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए। वहीं, पठानकोट और अमृतसर से 1-1 मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराया गया। वहीं, अमृतसर से 2, गुरदासपुर, जालंधर, लुधियाना और तरनतारन से 1-1 मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया।
कहां-कितने केस
लुधियाना 136, पटियाला 84, बठिंडा 60, होशियारपुर 44, अमृतसर 42, जालंधर 81, फाजिल्का 26, मोहाली 25, संगरूर 19, बरनाला 13, तरनतारन में 13, फिरोजपुर 14, मुक्तसर 2, मानसा 8, नवांशहर 4, कपूरथला 6, फतेहगढ़ 10, मोगा 6, रोपड़ 8, फरीदकोट 1
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jIjPdi
No comments:
Post a Comment