
सरकार और प्रशासन की अनुमति के बिना शहर के विद्या ज्योति स्कूल में ली जा रही परीक्षा का विरोध करने सोमवार को एनएसयूआई के छात्रनेता पहुंचे। बताया जाता है कि स्कूल की मनमानी से परेशान पालकों ने कई बार प्रशासन और शिक्षा विभाग के अफसरों से संस्था की शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद सोमवार को बिना किसी आदेश के संस्था ने जब परीक्षा लेने की तैयारी की और छात्र भी पर्चा देने पहुंचे, तभी छात्र नेताओं ने विरोध करते हुए यहां संस्था के प्राचार्य फादर जोमोन से जवाब तलब किया। इस पर फादर जोमोन छात्रनेताओं को सीबीएसई के निर्देश के बारे में बताया। मामले की जानकारी तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई।
इस बीच छात्र नेताओं और प्रबंधन के बीच काफी गहमागहमी भी हुई, जिसके बाद सोमवार को तो पर्चा ले लिया गया, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश मिलने तक 11 जुलाई तक ली जाने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया। इस दौरान एनएसयूआई के आशिफ अली, आदित्य सिंह बिसेन, ज्योति राव, उस्मान रज़ा, अभिषेक गुप्ता, रकीब, दुशाला काले, करण बजाज, अयान रजा, विजय चांडक, मोहित दुग्गड़, रजत जैन, हर्षवर्धन साहू, मोहम्मद कैफ आदि मौजूद थे।
स्कून से नाम काटने की धमकी दी: एनएसयूआई
एनएसयूआई के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के बाद वे सीधे जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचे, जहां उन्होंने निजी स्कूलों के खिलाफ उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि विद्या ज्योति स्कूल, निर्मल विद्यालय, दीप्ति कॉन्वेंट, डीपीएस सहित अन्य निजी स्कूल प्रबंधनों की मनमानी से पालक खासे परेशान हैं। उन्हें फीस के लिए दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई पालकों ने उनसे शिकायत की है कि स्कूलों द्वारा धमकी देकर बच्चों का नाम काटने भी कहा जा रहा है।
सीबीएसई से आया सर्कुलर कलेक्टर से ली थी अनुमति
विद्या ज्योति स्कूल के प्राचार्य फादर जोमोन ने बताया कि सीबीएसई से ही सर्कुलर आया था, जिसमें दोबारा मौका देने की बात थी। इसके बाद इन बच्चों के परिणाम तैयार को बोर्ड को भेजे जाने थे। पहले हम संयुक्त संचालक लोक शिक्षण के पास पहुंचे, उन्होंने दखल देने अधिकार नहीं होने की बात कही। कलेक्टर के पास पहुंचे, जहां से परीक्षा करवाने जरूरी सेफ्टी मेजर्स का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश मिले, जिस पर हमने परीक्षा करवाई है, लेकिन डीईओ के आदेश के बाद ही परीक्षा पर कोई निर्णय लिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z5pQbN
No comments:
Post a Comment