
पंडित मोहन लाल एसडी कॉलेज फॉर वुमेन के साइंस विभाग ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. नीरु शर्मा की अगुवाई में और एचओडी गुरदीप कौर व पलविंदर कौर की निगरानी में ईसाई फेस्ट-2020 का जिला स्तरीय ऑनलाइन सफल आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न कॉलेजों/स्कूलों जैसे एसएसएम कॉलेज दीनानगर, आरआर बावा कॉलेज बटाला, खालसा कॉलेज अमृतसर, पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना, जीजीडी एसडी कॉलेज चंडीगढ़ और आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कपूरथला आदि के करीब 120 विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेट किया।
इस आयोजन में पोस्टर मेकिंग, साइंटिफिक रंगोली, शॉर्ट वीडियो, फोटोग्राफी और पीपीटी जैसी कुल 5 प्रतियोगिताएं कराई गईं। कार्यक्रम में जजमेंट की भूमिका खालसा कॉलेज अमृतसर के केमिस्ट्री विभाग से डॉ. रणधीर सिंह, माता साहिब कौर तलवंडी साबो के जीव विज्ञान विभाग से डॉ. अमनजीत कौर और सरकारी कॉलेज गुरदासपुर के फिजिक्स विभाग से जीएस कलसी ने निभाई।
घोषित परिणाम अनुसार पोस्टर मेकिंग मुकाबले में जसमन (जीजीडी एसडी कॉलेज चंडीगढ़), मुनीशा कुमारी (एसएसएम कॉलेज दीनानगर) और रोज कुंडल (एसडी कॉलेज गुरदासपुर) ने पहली तीन पोजिशनों पर अपना कब्जा किया। जबकि कॉन्सोलेशन ईनाम सुखदीप सिंह (बीयूसी कॉलेज बटाला) और अमृतपाल कौर (खालसा कॉलेज अमृतसर) ने प्राप्त किया। इसी प्रकार पीपीटी कंपटीशन में श्रेया गंडोत्रा (एसडी कॉलेज गुरदासपुर), मनमीत कौर (खालसा कॉलेज अमृतसर) व अशविंदर कौर (आरआर बावा कॉलेज बटाला) ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि कॉन्सोलेशन ईनाम अंकिता शर्मा (श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल पठाकनोट) और जसप्रीत (पीएयू लुधियाना) ने प्राप्त किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/312W8Uv
No comments:
Post a Comment