
इलाके में डेढ़ महीने से बारिश थम गई थी। क्षेत्र के किसान बरसात के लिए तरस गए थे। इसके चलते बुधवार को अंचल के 60 गांव के किसान मदले गांव में किनार खुटा देव के दरबार में बरसात कराने की अर्जी लेकर पहुंचे थे। देवी-देवताओं की आराधना कर इस संकट से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। पूजा समाप्त होने के बाद लोग देव स्थल से विदा हुए। इसके बाद शाम 5 बजे से तेज बारिश शुरू हुई, जो रातभर रुक-रुक कर होती रही। खेतों में पानी पर्याप्त होने पर गुरुवार को किसान बारिश के काम में जुट गए। किसान बंशी आंचला, बैसाखू नेताम, गज्जू राम ध्रुव आदि ने कहा यह आस्था पर विश्वास की जीत है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hwi1SC
No comments:
Post a Comment