पंजाब सरकार द्वारा जिला रोपड़ के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आधार पर ज्ञान सागर अस्पताल बनूड़ जिला एसएएस नगर को आइसोलेशन सेंटर घोषित किया गया है। जिला रोपड़ के पॉजिटिव मरीज जोकि इस सेंटर में दाखिल होंगे को बुनियादी ढांचे संबंधी और जरूरी सेवाएं प्रदान करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट रोपड़ द्वारा एक उच्च स्तरीय आइसोलेशन फैसिलिटी मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया है। यह जानकारी देते हुए डीसी सोनाली गिरि ने बताया कि इस कमेटी का मुख्य काम आइसोलेशन सेंटर में जिला रोपड़ के साथ संबंधित दाखिल मरीजों को प्राथमिक सुविधा मुहैया करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि इस कमेटी के मुखी एसडीएम लेवल के सीनियर अधिकारी होंगे। जबकि कमेटी के बाकी मेंबरों में डीएफसी लेवल का अधिकारी डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट या एसएमओ, पीडब्ल्यूडी इलेट्रिक डिवीजन के अधिकारी, पीएसपीसीएल द्वारा एसडीओ लेवल का अधिकारी, जल सप्लाई व सेनिटेशन विभाग द्वारा एक अधिकारी, फूड व सिविल सप्लाई विभाग द्वारा एएफएसओ लेवल का अधिकारी, एक्साइज व टैक्सेशन विभाग ईटीओ लेवल का अधिकारी व पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ लेवल का अधिकारी शामिल होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jOW3wo
No comments:
Post a Comment