ग्राम पुसवाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में सड़े हुए खराब अंडे दिए जा रहे हैं। गांव की महिलाओं ने कांकेर जनपद अध्यक्ष रामचरण कोर्राम से शिकायत की जिसके बाद सड़े अंडों के वितरण पर रोक लगाई गई। सड़े अंडे बांटने की शिकायत एसडीएम से की गई जिसके बाद मामले की जांच करने महिला बाल विकास विभाग सुपरवाइजर मौके पर पहुंचीं।
शासन की किलकारी योजना के तहत गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों को रोजाना एक एक अंडा दिया जाना है। कोरोना संक्रमण के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा बनाकर नहीं दिया जा रहा है। सूखा राशन के साथ अंडा दिया जा रहा है। ग्राम पुसवाड़ा के चारों आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को महिलाओं को वितरण के लिए अंडा पहुंचा। मंगलवार को पुसवाड़ा के मार्रीपारा केंद्र में वितरण किया जा रहा अंडा सड़ा हुआ तथा खराब था। मारीपारा के 180 कुपोषित बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को बांटने अंडे पहुंचे थे। महिलाओं को शंका हुई तो कुछ अंडों को फोड़कर देखा गया तो उनमें से बदबू आ रही थी। अदिकतर अंडों में कालापन आ गया था। महिलाओं की शिकायत के बाद कांकेर जनपद अध्यक्ष रामचरण कोर्राम मौके पर पहुंचे और खराब अंडे बांटने की शिकायत एसडीएम से करते अंडों के वितरण पर रोक लगवाई। विभाग ने शिकायत की जांच के लिए सुपरवाइजर शैल कदम को गांव भेजा।
इस बार अंडा विलंब से पहुंचा : हर माह किलकारी योजना के तहत माह के प्रथम सप्ताह में ही अंडा पहुंच जाता था लेकिन इस बार 18 जुलाई को वितरण के लिए पहुंचा। रविवार और सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने से वितरण नहीं हो पाया जिसके चलते मंगलवार को वितरण किया जा रहा था। ग्राम मोहपुर आंगनबाड़ी केंद्र में भी 23 नग खराब अंडा मिला है।
दूसरे अंडे दिए जाएंगे
पुसवाड़ा सेक्टर की सुपरवाइजर शैल कदम ने कहा उच्चाधिकारियों को खराब अंडा मिलने की जानकारी दी जाएगी। जो भी कारवाई होना है विभाग के उच्चाधिकारी करेंगे। जिन केंद्रों में भी खराब अंडा मिला है वहां दूसरे अंडा दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WOSPii
No comments:
Post a Comment