शहर के चोपड़ापारा इलाके में रविवार को कोरोना पाॅजिटिव मिला युवक रिपोर्ट आने से पहले ही पत्नी की तबीयत खराब होने पर रिंग रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर में दवा लेने गया था। इसके बारे में रात कोे तब पता चला जब स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे लेने घर पहुंची। युवक के घर से सौ मीटर का इलाका कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। प्रशासन ने इस इलाके को सील कर यहां रहने वाले लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। युवक की पत्नी की तबीयत खराब है। उसे शिकायत है। युवक जिस मकान में रहता है उसके फर्स्ट फ्लोर में उसका छोटा भाई पत्नी व दो बच्चों के साथ अलग रहता है। छोटा भाई पहले से इधर-उधर जाता था। समस्या यहीं तक नहीं है। इनके यहां दूध देने वाला भी रोज आता था। इससे दूधवाले के साथ इस परिवार के संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में पता किया जा रहा है। बता दें कि रविवार को लखनपुर में दो व अंबिकापुर में चोपड़ापारा निवासी युवक सहित दो कोरोना पाॅजिटिव मिले थे। चोपड़ापारा निवासी युवक होम क्वारेंटाइन व अन्य तीन क्वारेंटाइन सेंटर में थे।
युवक बिहार के नवादा से एक जुलाई को लौटा था
चोपड़ापारा में कोरोना पाॅजिटिव मिला युवक अंबिकापुर से अपने माता-पिता को लेकर बिहार के नवादा जिला गया था। वहां माता-पिता को पहुंचाने के बाद प्राइवेट वाहन में एक जुलाई को वापस अंबिकापुर पहुंचा। उसने ई पास बनवाया था। ई पास में उसने होम क्वारेंटाइन का आप्शन दिया था। इससे यहां पहुंचने के बाद वह होम क्वारेंटाइन में चला गया।
आरटीपीसीआर जांच करने परिजनों का लिया सैंपल
युवक की पत्नी व भाई के परिवार की स्वास्थ्य विभाग ने जांच की है। ये सभी पीड़ित युवक से सबसे पहले आए हैं।उस मेडिकल स्टोर के बारे में पता किया है जहां युवक दवा लेने गया था। यहां दुकान के बाहर दो मीटर की दूरी पर रस्सी बांधी गई है। लेकिन यदि युवक के परिवार के सदस्य में कोई और पीड़ित पाया जाता है तो जांच का दायरा बाहर तक बढ़ाया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31XKkVs
No comments:
Post a Comment