
सर्दन बाइपास पर बुधवार सुबह साइकलिंग कर रहे सवाराें काे हरियाणा नंबर की एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से डिंपी खुराना नाम के व्यक्ति की माैत हाे गई। जबकि जसप्रीत सिंह साहनी जख्मी हाे गया, जिसे जख्मी हालत में प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। मृतक डिंपी का पाेस्टमार्टम उसके परिवार व साइकलिंग करने वाले ग्रुप के मेंबर के बयान के आधार पर किया गया।
थाना पसियाणा इंचार्ज जसप्रीत सिंह ने बताया कि सर्दन बाइपास पर साइकलिंग कर रहे व्यक्तियाें काे हरियाणा नंबर की कार में सवार ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने टक्कर मारी। बताया कि ड्राइवर ने भागने की बजाए जख्मियाें काे अस्पताल पहुंचाया। मृतक परिवार व दाेस्त के बयान के आधार पर आराेपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया। बताया जा रहा है कि गाड़ी हरियाणा के किसी पूर्व डीजीपी की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P6JRc7
No comments:
Post a Comment