
पीएसईबी इंप्लाइज फेडरेशन एटक रोपड़ सर्कल तथा पेंशनर एसोसिएशन की ओर से केंद्र व राज्य सरकार की मुलाजिम-किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ पंजाब सुबार्डिनेट सर्विस फेडरेशन के आह्वान पर सुखरामपुर मंडल, रोपड़ मंडल तथा सर्कल दफ्तरों के गेट पर मटके तोड़ प्रदर्शन किए। सर्कल अध्यक्ष बनवारी लाल ने कहा कि कि केंद्र व राज्य सरकार कोरोना महामारी की आड़ में रोजाना ही मुलाजिम विरोधी नीतियों को लागू कर रही है।
इन नीतियों के कारण किसान-मजदूर वर्ग पर असर पड़ने के कारण उन्हें अपने परिवारों का पालन पोषण करने के लिए लाले पड़ गए हैं। पंजाब सरकार केंद्र सरकार के पे कमिशन के फैसले को वापस लेकर अपने पे कमिशन को लागू करे तथा 2004 के बाद भर्ती हुए सभी मुलाजिमों की पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करें। इस मौके मुर्ली मनोहर जोशी, राजिंदर सिंह, राजेंद्र कुमार, हरजिंदर सिंह आदि उपस्थिति थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30FpbgO
No comments:
Post a Comment