
कोरोना कॉल में बीईओ अर्जुन सर्फे, बीआरसी रंजन दास, एबीईओ प्रकाश कुमार सेन व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के व्याख्याता हिंदी रीना नामदेव, उनके सहयोगी शिक्षकों ने वर्चुअल क्लास के माध्यम से बच्चों के पाठ््यक्रम को पूरा कराने का बीड़ा उठाया है। शिक्षक घर पर ही वीडियो बनाकर बच्चों के पालकों को भेज रहे।
कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कापसी के प्राचार्य अनिल ब्राह्मणे, व्याख्याता कवींद्र सेन, बलाई सरकार, सीखा दास समेत अन्य शिक्षकों ने बच्चों व परिजनों के व्हाट्सअप नंबर जुटाए। सभी को वर्चुअल क्लास (मीटिंग) के समय सारणी के बारे में जानकारी देकर वर्चुअल क्लास में शामिल होने व घर बैठे पाठ्यक्रम अध्ययन शाला से जुड़ने के लिए लिंक साइड भेजकर योजना से जुड़कर लाभांवित होने कहा। इसके बाद बच्चे तय समय पर वर्चुअल क्लास के एप के जरिए अपने शिक्षकों के अलावा अतिथि शिक्षकों से भी शिक्षा अर्जित कर रहे हैं। वर्चुअल क्लास के लिए रीना नामदेव ने अपने निजी आवास में ही एक कमरे को स्कूल की शक्ल दे दी।ब्लैकबोर्ड और डेस्क सेटअप करने में रीना नामदेव की बेटियों ने उनकी मदद की।
सुविधाविहीन छात्रों को किया जा रहा चिह्नित
बीआरसी रंजन दास ने कहा स्मार्टफोन एवं इंटरनेट की सुविधा के अभाव वाले गांव के बच्चों को चिह्नांकित किया जा रहा है। उनके मोबाइल नंबर प्राप्त कर उनसे संपर्क किया जाएगा। उनके अध्ययन के संबंध में उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश का पालन कर उन तक सेवा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CKiySd
No comments:
Post a Comment