
सूबे में मानसून की बारिश रविवार से दोबारा शुरु हो गई है। रविवार को अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला जिलों में बारिश हुई। अमृतसर में 35 एमएम, जालंधर में 10 एमएम बारिश हुई। लेकिन मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन हल्की से भारी बारिश होने के संकेत हैं। अगले 72 घंटे तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
हालांकि इस दौरान दिन में धूप और आंशिक बादल भी देखने को मिलेंगे। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री तक रिकाॅर्ड हुआ है। उधर हिमाचल व हरियाणा में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल के शिमला समेत कई जिलों में 1 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hCDs4z
No comments:
Post a Comment