
ग्राम मुंगवाल से डोंगरीपारा 4 किमी तक कच्ची सड़क बारिश होते ही कीचड़ में तब्दील हो गई है। सड़क कंडम होने से मुरुम, मिट्टी उखड़ चुके हैं। जगह-जगह गड्ढे होने से लोगों को चलने में परेशानी हो रही। कीचड़ के चलते पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं बीच में नाला है, जिसमें पुलिया भी नहीं है। बाढ़ आने से आवागमन बंद हो जाता है।
ग्रामीण पक्की सड़क बनाने के लिए कलेक्टर को भी आवेदन दे चुके हैं पर कोई पहल नहीं की गई। इस मार्ग से ग्रामीण हाट बाजार, पंचायत कार्यालय, लेम्पस, बैंक, तहसील, थाना सहित अन्य कार्य के लिए दर्जनों गांव के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ग्रामीण रामनाथ सलाम, वार्ड पंच रजमन तेता, हलाल सलाम, जालम सिंह गोटा ने बताया सड़क कंडम हो गई है। नाले में पुलिया नहीं होने से बारिश के दौरान दिक्कत होती है। कई राहगीर खासकर साइकिल तथा बाइक चालक गिरकर घायल भी हो चुके हैं। सड़क को पक्की बनाने एवं नाले में पुलिया निर्माण के लिए अधिकारी, जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर अवगत कराया जाता रहा है, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
सरपंच महेश उयके ने बताया मुंगवाल से डोंगरीपारा तक कच्ची सड़क बनाई गई थी, जो कंडम हो गई है। मरम्मत एवं सड़क बनाने के लिए शासन-प्रशासन से पक्की सड़क की मांग की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CAPBbA
No comments:
Post a Comment