
मंगलवार को अमृतसर और पठानकोट में बारिश हुई जबकि कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम में फिर से ठंडक आ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन यानी 26 से 28 अगस्त तक गरज-चमक और हवाओं के साथ तेज बारिश हाे सकती है। इससे बारिश के आंकड़े बदल सकते हैं। अभी 11 जिलों में बारिश माइनस में है। सूबे में 1 जून से 25 अगस्त तक 326.4 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य से 11 फीसदी कम है।
जबकि इस समय तक 365.4 एमएम बारिश होनी चाहिए थी। मौसम विभाग के अनुसार अगर अगले 3 दिन 40 एमएम से ज्यादा बारिश हुई तो अगस्त तक का कोटा पूरा हो सकता है। पिछले सीजन में 491 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी। सबसे कम बारिश होशियारपुर में माइनस 61%, मानसा में माइनस 50%, मोगा में माइनस 32% और तरनतारन में माइनस 43% है।
आईएमडी चंडीगढ़ के डायरेक्टर सुपरिंदपाल सिंह की ने बताया कि मौसम में आए बदलाव से माना जा रहा है कि अगले 3 दिन में अगस्त का कोटा पूरा हो सकता है। मंगलवार को पठानकोट में 30 एमएम बारिश हुई। वहीं, अमृतसर में हल्की बूंदाबांदी से तापमान 32 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। वहीं, दिन का सामान्य तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अगले 3 दिनों में सामान्य तापमान के 31 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है। इससे उमस और चिपचिपाती गर्मी से राहत मिल सकती है।
बारिश इसलिए, बंगाल की खाड़ी के पास बना कम क्षेत्र का दबाव
बंगाल की खाड़ी के उत्तर और उसके आसपास के इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बना है। यह अगले पांच-छह दिनाें तक बने रहने की संभावना है। माैसम विभाग ने पंजाब के साथ देश के उत्तर, मध्य अाैर पूर्वी राज्याें में अगले 4-5 दिनाें तक भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में हुई माइनस में बारिश

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Qn01hZ
No comments:
Post a Comment