
बस्तर का द्वार कही जानी वाली केशकाल घाटी वैसे तो फूलों की घाटी के नाम से मशहूर है लेकिन बारिश में यहां का सौंदर्य किसी हिल स्टेशन से कम नहीं होता है। वर्तमान में बस्तर संभाग में अच्छी बारिश हो रही है। इससे घाटी में हरियाली तो छाई है ही, साथ ही बारिश के बाद पूरे घाटी में कोहरा छाने लगा है। यह नजारा यहां से गुजरने वालों को न सिर्फ अपनी ओर खींचता है बल्कि वहां रूक कर यादगार तस्वीरें लेने पर भी मजबूर कर देता है। बुधवार को भी इलाके में अच्छी बारिश हुई।
अब तक केशकाल में हो चुकी 118 प्रतिशत बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस साल केशकाल में 1 जून से अबतक 981.7 मिमी बारिश हो चुकी है। यहां एक जून से लेकर अब तक की औसत बारिश 832.4 मिमी है। बताया जा रहा है कि यहां अब तक औसत वर्षा के मुकाबले 117.9 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।
घाटी में बाईपास का काम एक साल से बंद
घाटी से होकर रोजाना औसतन 15 हजार वाहन गुजरते हैं। घाट होने के कारण यहां अक्सर जाम लगता रहा है। यही कारण है की यहां चार सालों पहले 11.3 किमी बाईपास मार्ग बनाना शुरू किया गया। शुरू से यहां काम बेहद धीमी गति से हो रहा है तथा अभी तो पिछले एक साल से काम बंद पड़ा है। केशकाल व कांकेर बाईपास का निर्माण एक ही ठेकेदार कर रहा है।
नॉलेज: 110 साल पहले बनी थी घाटी की सड़क
केशकाल घाटी में सड़क का निर्माण आजादी के पहले वर्ष 1910 में अंग्रेजों ने कराया था। पहले यहां केवल सिंगल सड़क थी। घाटी में जाम लगना आए दिन की कहानी थी। पिछले दो दशकों से सड़क में काफी सुधार कार्य हुआ है तथा सड़क चौड़ीकरण भी हो चुका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34CRsYH
No comments:
Post a Comment