रायगढ़ से 29.830 टन कच्चा लोहा लेकर निकला ट्रेलर मस्तूरी क्षेत्र में खाली व लावारिस हालत में मिला। ड्राइवर गायब था। गाड़ी मालिक की सूचना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर पर माल बेचकर भागने की आशंका है। तिफरा कालिका नगर निवासी सत्येंद्र बहादुर सिंह पिता नारेन्द्र बहादुर सिह 37 वर्ष जैन ट्रासपोर्ट बिलासपुर के इंचार्ज हैं।
उनके ट्रांसपोर्ट से गाड़ियां रायगढ़ स्थित राशि पावर प्लांट से रायगढ़ सिंगल इंटरप्राइजेस प्राइवेट लिमिटेड में पैलेट सप्लाई करती है। 18 अगस्त को ट्रेलर ड्राइवर शिवलाल कुशवाहा उर्फ दीपू 23 वर्ष करतरा पोस्ट भदौरा, थाना-मड़वास, जिला-सीधी, मध्यप्रदेश राशि पावर प्लांट से 29.830 टन कच्चा लोहा लेकर निकला था। उसे 19 अगस्त को फैक्ट्री पहुंचना था पर वह नहीं आया। सत्येंद्र ने उसके मोबाइल में फोन लगाया तो वह बंद बताया।
उन्होंने सुपरवाइजर सत्यप्रकाश शुक्ला, मैनेजर मोहन नामदेव से संपर्क कर गाड़ी व सामान के बारे में पतासाजी की तो मस्तूरी के हाइवे रोड स्थित टोल नाका के पास ट्रेलर लावारिस हालत में खड़ा मिला। उसमें से माल गायब था। ट्रेलर में 29.830 टन कच्चा लोहा था। इसकी कीमत 2 लाख 30 हजार रुपए है। ड्राइवर का पता नहीं है। उसपर कच्चा लोहा बेचकर भागने का अंदेशा है। शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G5AkRe
No comments:
Post a Comment