
सूर्या एंक्लेव में मंगलवार सुबह 3.5 फीट लंबी गोह (मॉनिटर लिजार्ड) देख लाेगाें में दहशत फैल गई। किसी काे समझ नहीं आ रहा था कि यह काैन सा जीव है। एक व्यक्ति ने डराने की काेशिश की ताे गाेह उसके पीछे भागने लगी। इसके बाद गोह एक मकान में घुस गई। लोगों ने जंगलात विभाग को सूचित किया ताे माैके पर पहुंची टीम ने गोह को काबू कर पिंजरे में डाला।
सूर्या एंक्लेव के लाेगाें ने बताया कि बड़ी छिपकली जैसा जानवर पहले नहीं देखा था। पहले लगा काेई सांप है। फिर ध्यान से देखा ताे काेई दूसरा ही जानवर था। जंगलात विभाग के कर्मचारी प्रदीप ने बताया कि गोह काे देख लाेग घबरा गए थे। सूचना मिलने पर उनके साथ टीम मौके पर पहुंची। हमारी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि अनजाने में लोग गोह को नुकसान न पहुंचा दें। टीम ने गाेह को काबू कर जंगल में छोड़ दिया है।
गोह जहरीली नहीं, बचाव में कर सकती है हमला...
बुजुर्ग रामपाल ने कहा कि सुना है कि प्राचीन काल में चाेर दीवार पर चढ़ने के लिए गाेह का इस्तेमाल करते थे। इसकी पकड़ मजबूत होती है। रेंज अफसर जसवंत सिंह ने बताया कि माैजूदा दाैर में गोह बहुत कम दिखाई देती है। गोह जहरीली नहीं होती है पर बचाव के लिए हमला कर सकती है। गोह अगर काट ले तो इन्फेक्शन हाे सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YygqVv
No comments:
Post a Comment