भास्कर न्यूज |
एनएमडीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से लाखों रुपए ठगने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने ठग गिरोह के एक सदस्य को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने बताया कि यास्मीन अंसारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एनएमडीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर उसके व उसकी भांजी के साथ 9 लाख रुपए की ठगी हुई है। मामले की जांच के दौरान पाया गया कि साल 2017 से 2020 तक बस्तर के कई बेरोजगारों को आरोपी चन्द्रकिरण ओगर, संजय डोनाल्ड, दयाल व नरेन्द्र चौधरी ने एनएमडीसी में अलग-अलग पदों की फर्जी नियुक्ति आदेश जारी कर लाखों रुपए की ठगी की है।
मामले में फरार चल रहे एक आरोपी नवीन चौधरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बेरोजगार युवकों से ठगी करने की बात स्वीकार की है। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। साथ ही इस गिरोह के अन्य लोगों की भी तलाश जारी है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YIanOj
No comments:
Post a Comment