जालंधर शहरी यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांग किया है कि कोविड-19 के बढ़ते खतरा को देखते हुए जेईई और नीट की परीक्षा को स्थगित किया जाए। पंजाब यूथ कांग्रेस के निर्देश पर वीरवार को प्रधान अंगद दत्ता ने डीसी घनश्याम थोरी से मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के नाम मांग-पत्र भी सौंपा। यूथ कांग्रेस ने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए कोरोना के संक्रमण का खतरा कम होने तक दोनों एंट्रेस एग्जाम को रोका जाए।
अन्यथा इस परीक्षा में भाग लेने वाले देश भर के लाखों स्टूडेंट को जान तक का खतरा हो सकता है। प्रधान अंगद दत्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए शर्म की बात है कि जब कोरोना का संक्रमण तीसरे चरण में है, तो लाखों स्टूडेंट की सुरक्षा को दरकिनार कर परीक्षा कराने की तैयारी में लगे हैं। स्टूडेंट के लिए एग्जाम जरूरी है, लेकिन उनकी जिंदगी पर खतरे की शर्त पर नहीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31ABxbv
No comments:
Post a Comment