
दसवीं बारहवीं में कम प्रतिशत पाने वाले स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक विधायक अनूप नाग द्वारा ली गई। प्रत्येक प्राचार्यो से बिन्दुवार पढ़ाई पर जानकारी ली। विधायक नाग ने भैंसासुर हायर सेकेंडरी स्कूल के दसवीं बारहवीं के 28 प्रतितश रिजल्ट आने को आधार मानकर सभी हायर सेकेंडरी स्कूल, हाई स्कूल के पढाई के साथ साथ रिजल्ट का स्तर जाना। विधायक अनूप नाग ने सभी प्राचार्यो से कहा पहले कम स्कूल थे। संसाधनों की कमी के बावजूद क्षेत्र से होनहार बच्चे पढ़ाई कर अंतागढ का नाम रोशन करते थे। अंतागढ से ही कलेक्टर, डाक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर जैसे पदों पर पढ़कर छात्र निकले हैं। वप्राचार्यो ने वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोराना वायरस के चलते आनलाईन सभी क्लासों को चलाने के निर्देश पर बताया कि अधिकांश जगहों पर नेटवर्क प्राब्लम के साथ ग्रामीण बच्चों के पास मोबाइल की सुविधा भी नहीं है। इसकी वजह से आनलाईन सभी क्लासों को चलाना संभव नहीं है। तुम्हर दुआर मोहल्ला क्लास के माध्यम से कुछ जगहों पर क्लास लगाई जा रही है, तो अधिकांश गांवों में कोरोना महामारी के चलते बच्चों को पढ़ाने ग्रामीणों के निजी मकान एवं हर मुहल्ले में सरकारी मकान भी उपलब्ध नहीं होने से बच्चों को पढ़ाने में परेशानी होने की जानकारी दी गई।
विधायक अनूप नाग ने शिक्षा के गिरते स्तर पर नाराजगी जताते हुए कहा शिक्षा के प्रति कमियों को दूर करने और क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षा का स्तर कैसे बढेगा इस पर विचार कर कमियों को दूर करना है।
बैठक में जिला कांग्रेस महामंत्री अखिलेश चंदेल, बीईओ आरएस देवांगन, बीआरसी लखेंद्र कश्यप, एबीईओ प्रवीन चतुर्वेदी, प्राचार्य आरपी नेगी, यमुना पटेल, छन्नी साहू सहित 28 हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gv28Lw
No comments:
Post a Comment