
वीरवार को जिले से संबंधित 1 संक्रमित मरीज ने अमृतसर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके चलते जिले में कुल मौतें 123 हो गई हैं। इसके अलावा 105 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज भी सामने आए हैं। मरने वालों में संत नगर बटाला निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। इन्हें लीवर और शुगर की समस्या थी। पीड़ित इलाज के दौरान पॉजिटिव पाया गया था। जिले में इस समय कुल 1088 एक्टिव मामले हैं और वीरवार को 95 मरीजों को घर भेजा गया है।
सिविल सर्जन डॉ. किशन चन्द ने बताया कि जिले में अब तक कुल 106621 संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग की गई हैं। इसमें से 101053 की रिपोर्ट निगेटिव रही है और 692 की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अब तक कुल 5435 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 4223 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से घर भेजा गया है। इनमें से 3264 बिल्कुल ठीक हैं और 959 को एकांतवास में रखा गया है। जिले में अब कुल 1088 एक्टिव मामले हैं और 123 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
इन इलाकों से मिले मरीज
105 पॉजिटिव आने वाले मरीजों में कोटली गुजरां का 1, भैणी मियां खां का 1, झंडे का 1, कानहूवान का 1, गोल्डन एवीन्यू गुरदासपुर का 1, सठियाली का 1, पंडोरी बैंसा का 1, दीनानगर के 3, डाला का 1, काहनूवान रोड बटाला का 1, गिल्लांवाली का 1, गांधी कैंप बटाला के 3, प्रेम नगर बटाला के 6, उजागर नगर बटाला का 1, बटाला का 1, चाहल कलां का 1, चक्करी बाजार बटाला का 1, पुरियां मोहल्ला बटाला का 1, गोबिन्द नगर बटाला का 1, भुल्लर रोड का 1, तलवंडी नाहर का 1, फतेहगढ़ चूड़ियां के 2, घनिये के बांगर का 1, रसूलपुर के 6, नंगल कोटली के 2, झुलना महल का 1, लेहल का 1, धंधोई का 1, बटाला का 1, ओंकार नगर गुरदासपुर का 1, आईटीआई कालोनी गुरदासपुर का 1, गुरदासपुर का 1, सहारी का 1, थानेवाला का 1, गुरदासपुर के 3, ठेठरके का 1, नंगल माहल का 1, डेरा बाबा नानक के 2, मानेपुर के 2, खारा का 1, सठियाली का 1, चीमा खुडी का 1, घुमाण का 1, हरचोवाल के 4, कादियां का 1 व्यक्ति शामिल है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kMvgAg
No comments:
Post a Comment