गांधीनगर थाना क्षेत्र के गोधनपुर इलाके में पुलिस की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि शहर के देवीगंज रोड निवासी 32 वर्षीय प्रकाश गुप्ता नशे के मामले में 6 वर्ष की सजा काटने के बाद कुछ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। इसके बाद फिर से नशे का कारोबार करने लगा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस उसके ऊपर नजर रखी थी।
मंगलवार को सूचना मिली कि गोधनपुर इलाके में ब्राउनशुगर की सप्लाई के लिए वह जाने वाला है। एसपी टीआर कोसिमा के निर्देश पर पुलिस ने गोधनपुर चौक के पास घेराबंदी की। युवक पानी टंकी के पास मिला। जवानों ने तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10 ग्राम ब्राउन शुगर मिला। ब्राउन शुगर को जब्त कर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उससे पता चला कि बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ से उसने कुछ दिन पहले ब्राउन शुगर लाया था। एसीपी ओम चंदेल ने बताया कि आरोपी के अनुसार सप्लायर की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। यहां बता दें कि सप्ताह भर के भीतर ही नशे के खिलाफ यह तीसरी कार्रवाई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cpkiO5
No comments:
Post a Comment