
तहसीलों में रजिस्ट्री कराने के लिए तत्काल के अप्वाइंटमेंट रातभर जागने के बाद भी नहीं मिलने के बाद इसमें मिलीभगत के खेल की आशंका जताते हुए एडवोकेट और वसीका नवीसों ने जांच की मांग उठाई थी। जिसके बाद अफसरों ने आशंकाओं को दूर करने के लिए स्लॉट के अंदर ही एक स्लाइड चलाई है, जिसमें यह नजर आ रहा है कि तत्काल के अप्वाइंटमेंट देर रात 12 बजे के बाद 7 दिनों के लिए खुलेंगे।
यानि कि कोई भी व्यक्ति जिसे तत्काल में रजिस्ट्री करानी होगी वह स्लॉट खाली रहने पर 7 दिनों के भीतर किसी भी डेट पर अप्वाइंटमेंट ले सकेगा। हालांकि जिस डेट पर रजिस्ट्री कराने को अप्वाइंटमेंट लिया है उसी दिन रजिस्ट्री करानी होगी। बता दें कि अभी तक तत्काल अप्वाइंटमेंट कितने बजे खुलता है इसको लेकर भ्रम की स्थिति थी, क्योंकि जो लोग रात में रजिस्ट्रियां बुक कराने को साइट खोलते तो उनको अगले दिन की डेट शो नहीं करती थी और सुबह 5:30 बजे स्लॉट फुल मिलते थे।
15 दिनों तक यही सिलसिला चला। ब्लड रिलेशन में रजिस्ट्रियां कराने को लेकर भी यही समस्या आ रही थी। एडवोकेट महिंदर पाल गुप्ता ने डीड राइटर प्रधान नरेश शर्मा व अन्य के साथ मिलकर अप्वाइटमेंट के रातों-रात फुल हो जाने और टाइमिंग फिक्स होने की जानकारी नहीं देने को लेकर सब रजिस्ट्रार परमप्रीत गोराया के यहां जांच की मांग उठाई थी।
इसके बाद शिकायत चंडीगढ़ हैडऑफिस तक पहुंच गई जिस पर अफसरों ने आश्वासन दिया था कि मामले की जांच कराई जाएगी और समाधान भी हो जाएगा। फिलहाल तहसील-2 में रजिस्ट्री अप्वाइंटमेंट की संख्या 75 से 90 करने के बाद अब निर्धारित समय के बारे भी स्पष्ट कर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RBqxov
No comments:
Post a Comment