
सोमवार को बठिंडा में तीन और लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मौत हो गई। वहीं 130 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। प्रशासन ने सोमवार को तीन लोगों को कोरोना से मरने की पुष्टि की है। इसमें दो की मौत सोमवार को हुई जबकि एक की मौत रविवार को हुई थी, जिसकी प्रशासन ने पुष्टि नहीं की थी। सोमवार को मौड़ मंडी में जवाहर चक्की चौक वासी जवाहर लाल ने कोरोना की चपेट में आने के बाद दम तोड़ दिया।
57 साल के जवाहर लाल सांस में दिक्कत, बुखार के साथ तेज खासी के बाद बठिंडा सिविल अस्पताल में लाए गए थे, जहां हालत खराब होने के चलते उन्हें मेडिकल कालेज फरीदकोट में रेफर कर दिया गया जहां सोमवार दोपहर उनकी मौत हो गई। नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की टीम ने फरीदकोट मेडिकल कॉलेज से शव लाने के बाद अंतिम संस्कार मौड़ मंडी में अधिकारियों की देखरेख में किया।
दूसरी मौत जगतार सिंह वासी नंगला उम्र करीब 34 साल की हुई है। उन्हें सांस में दिक्कत व बुखार के चलते कोरोना टेस्ट किया गया था जो पॉजिटिव मिला व परिजनों ने उपचार के लिए चंडीगढ़ में रैफर करवाया था जहां सोमवार को मौत हो गई। डीसी बठिंडा के अनुसार अब तक जिले में कोरोना से 52 लोगों की जान जा चुकी है।
अब तक 3595 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें से 1972 को अस्पताल से ठीक होने पर छुट्टी मिल चुकी है। सोमवार को 66 लोगों को छुट्टी मिल गई, जबकि 360 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। अब जिले में 942 एक्टिव केस हैं। सर्वाधिक 14 मामले सेंट्रल जेल बठिंडा में मिले हैं जबकि 10 मामले एनसीसी लिमिटेड में, आर्मी कैंट अस्पताल में सात केस, रामा मंडी के विभिन्न इलाकों में 8 केस मिले हैंं।
एसबीआई की ब्रांच सील, 10 दिन पब्लिक डीलिंग बंद
तलवंडी साबो|तलवंडी साबो के पुराने बाजार में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच को साेमवार काे डीसी बठिंडा बी.श्रीनिवासन की तरफ से माइक्रो कंटोनमेंट जोन घोषित कर उसको 10 दिनों के लिए सील कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में उक्त बैंक के कुल 32 में से 16 मुलाजिमों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि सेहत विभाग की तरफ से की गई थी।
मानसा में 26 नए केस मिले
सोमवार को मानसा जिले में कोरोना पॉजिटिव के 26 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 334 हो गई है। नए पॉजिटिव केसों में एक सरकारी महिला डाॅक्टर शामिल है, जबकि सेहत विभाग का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसे शहर में घूमता देखा गया। सोमवार को सामने आए नए मामलों में मानसा में 15, बुढलाडा में 8 व सरदूलगढ़ में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हंै।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ze83yC
No comments:
Post a Comment