दो अलग-अलग मामलों में जमीन कब्जाने और पैसों के लेनदेन में कुछ लोगों ने तीन लोगों से बुरी तरह से मारपीट की। पहले मामले में सदर पुलिस ने दुगरी के हरीश सूद की शिकायत पर फौजी डॉ. हरबंस सिंह, अवतार सिंह, रवि राज, बलवीर सिंह, डॉ. हरदेव सिंह, दर्शन सिंह, पंडित विक्की, उसके भाई और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता हरीश का एसबीएस नगर में एक प्लॉट है।
प्लॉट से रास्ते निकालने का पता चलने पर उसने अमरजीत सिंह को सिक्योरिटी गार्ड लगा दिया। आरोपियों ने आकर अमरजीत से मारपीट कर शिकायतकर्ता की चारदीवारी गिरा दी और अपनी दीवारें खड़ी कर कब्जे की कोशिश की। वहीं, दूसरे मामले में पीएयू पुलिस ने दशमेश नगर के विजयपाल की शिकायत पर दशमेश नगर के जगदीश, अजय, संदीप व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के जीजा सुरेश कुमार का आरोपियों से पैसों का लेनदेन था। जिसके चलते उन्होंने सुरेश को घेरकर मारपीट की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kyRcis
No comments:
Post a Comment