
थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस ने खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों और उनसे तेल खरीदने वाले 2 व्यक्तियों को 200 लीटर तेल सहित गिरफ्तार किया है। एसएचओ सर्बजीत सिंह ने बताया कि भुलाणा के चौकी इंचार्ज एएसआई परमजीत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव ढुडियांवाल मोड़ पर एक्टिवा सवार दो व्यक्तियों को (पीबी09ऐजे-4557) को शक के आधार पर रोका।
पूछताछ करने पर एक्टिवा सवार व्यक्तियों ने अपना नाम सुखा सिंह पुत्र तारा सिंह और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलविंदर सिंह निवासी पक्खोवाल बताया। पुलिस कर्मियों द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास एक रैंच नट खोलने वाला, एक पाइप और प्लास्टिक के कैन में ट्रांसफार्मर से चोरी किया गया 20 लीटर तेल बरामद मिला।
एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उनसे तेल खरीदने वाले लखविंदर सिंह पुत्र जीत सिंह और सतिंदर सिंह पुत्र लखविंदर सिंह निवासी सुखिया नंगल थाना फत्तूढींगा को गिरफ्तार किया गया है। इनसे चोरी किया 200 लीटर तेल भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्य अब तक तकरीबन 25 ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी कर चुके है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 411 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस तेल चोर गिरोह ने लंबे समय से किसानों का जीना मुश्किल किया हुआ था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3647hbR
No comments:
Post a Comment