
श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के लापता पावन स्वरूपों के मामले में शुक्रवार को वर्ष 2015 की अंतरिम कमेटी को अकाल तख्त साहिब पर तलब किया गया। साथ ही जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह की ओर से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश देने की उम्मीद है। जहां पंथक हलकों में यह चर्चा जोरो पर है। वहीं शिरोमणि कमेटी के कई अधिकारी भी सहमे है।
उम्मीद है कि जत्थेदार की ओर से इस संवेदनशील मामले में दोषियों पर कार्रवाई करके पंथ की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। वहीं विरोधियों का कहना है कि जत्थेदार की ओर से हमेशा की तरह अकाली दल की ओर से आया फैसला ही सुनाया जाएगा। पूरी दुनिया में रहते सिखों की नजर इस पर टिकी है कि जत्थेदार पंथ को समर्पित होंगे या बादल परिवार को।
सतकार कमेटी का धरना चौथे दिन भी जारी
लापता हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूपों के मामले में सतकार कमेटी की ओर से किया जा रहा प्रदर्शन वीरवार को चौथे दिन भी जारी रहा। उनकी मांग है कि स्वरूपों को लापता करने वालों पर केस दर्ज करवाया जाए। सतकार कमेटी के भाई बलबीर सिंह मुच्छल ने इस मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी की ओर से गुरुद्वारा मंजी साहिब दीवान हाल के बाहर भी टीनें लगा दी गई, जिससे संगत को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शांतमयी तरीके से प्रदर्शन करने वालों के साथ एसजीपीसी की तरफ से मारपीट किया जाना उनकी कारगुजारी को बताता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32Dk6Ym
No comments:
Post a Comment