
सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मंगलवार काे माता कौशल्या अस्पताल कोविड समीक्षा की। उन्हाेंने 15 से 20 मिनट तक सिविल सर्जन के साथ मीटिंग की। उन्हाेंने कहा कि मौत दर इसलिए बढ़ रही है क्याेंकि अफवाहाें के डर से लाेग अस्पताल नहीं आ रहे है। लाेग उसके चलते इलाज कराने में देरी करते हैं।
जल्द ही व्यवस्था में सुधार कर लिया जएगा। बताया कि सूबे में गंभीर कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की जरूरत की पूूर्ति के प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन की लगातार सप्लाई की जा रही है।
सेहत मंत्री ने पटियाला सेहत विभाग की टीम की सराहना की। सिद्धू ने बताया कि सरकारी राजिन्दरा अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह सहित मेडिकल शिक्षा और खोज मंत्री ओपी सोनी खुद निगरानी कर रहे हैं। इस दाैरान नर्साें ने सेहत मंत्री को मांगपत्र साैंपा।
मंत्री सिद्धू ने कहा कि कुछ पंजाब विरोधी और शरारती लाेग जिंदगी से खिलवाड़ कर रह हैं। वह मकसद के साथ अफवाह फैला रहे थे, पर सरकार ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनमें कुछ राजनैतिक पार्टियों का हाथ था। जांच में आम आदमी पार्टी के फिराेजपुर के एक सीनियर नेता का नाम सामने आया है। सरकार ने झूठा प्रचार करने वाले 108 सोशल मीडिया खाते ब्लाक कराए अाैर 80 के करीब मुकदमे दर्ज करके 54 व्यक्ति पकड़े। अमेरिका से चलने वाले एक चैनल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hUNr54
No comments:
Post a Comment