चीमा चौक के पास एचपी के पेट्रोल पंप पर कारिंदे ने मालिक के ऑफिस में घुसकर 2.20 लाख की नकदी चोरी कर ली। जब मालिक पंप पर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। थाना मोती नगर की पुलिस ने सेक्टर-32 ए के रहने वाले मनी जिंदल की शिकायत पर हैबोवाल कलां के सुनील के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जांच में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
लेकिन, अभी उससे नकदी बरामद नहीं हो सकी है। एएसआई मेवा राम ने बताया कि शिकायतकर्ता का चीमा चौक के पास पेट्रोल पंप है। जहां पर उक्त आरोपी पिछले डेढ़ साल से नौकरी कर रहा है। वह पंप के बाहर हवा भरने का काम करता था। शिकायतकर्ता के मुताबिक वह शाम को करीब छह बजे पंप से चले जाते हैं। जिसके बाद कारिदों की ओर से पेमेंट अंदर ऑफिस में बने दराज में रख दी गई। अगली सुबह आरोपी ऑफिस आया और नकदी देखकर चुराकर ले गया।
आरोपी को परिवार ने किया है बेदखल
पुलिस ने बताया कि आरोपी के सिर पर काफी कर्ज चढ़ा हुआ है। जबकि उसने अपनी मोटरसाइकिल को भी किसी के पास गिरवी रखा हुआ था। इस कारण वह काफी परेशान रह रहा था। उसने कर्ज उतारने के लिए नकदी चोरी कर ली। उसने लोगों से उधार व ब्याज पर लिए सारे पैसे वापस कर दिए थे। उसे परिवार ने बेदखल किया हुआ था। जिसके चलते वह किराए पर रहता था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33IiE6A
No comments:
Post a Comment