
हर शहर में चोरी, लूटपाट होना आम बात हो गई है। लुटेरे सरेआम शहर की सड़कों पर क्राइम करके आंखों से औझल हो जाते हैं। लोगों की लंबे समय से मांग थी कि शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए। ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके। इसके चलते सरकार और प्रशासन की तरफ से शहर के मुख्य चौराहों पर 27 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें चौराहों में हनुमान चौक, जहाज चौक, डाकखाना चौक, परशुराम चौक, पुरानी दानामंडी, भाई लालो चौक आदि शामिल हैं। वीरवार को हलका विधायक बरिन्दरमीत सिंह पाहड़ा, एसएसपी डॉ.राजिन्दर सिंह सोहल ने संयुक्त रूप से इन कैमरों का उद्घाटन किया।
सोशल डिस्टेंस मेंटेन करवाने में होंगे मददगार : एसएसपी
एसएसपी राजिन्दर सिंह सोहल ने बताया कि पुलिस लाइन में इन कैमरों का कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां 24 घंटे पुलिस मुलाजिम इन पर नजर रखेंगे। कैमरे लगने से शहर में समाज विरोधी तत्वों पर हमारी पूरी नजर रहेगी और दोषियों को पकड़ने में सहायता मिलेगी। सीसीटीवी कैमरे लगने से पुलिस विभाग को काफी सुविधा मिली है। इसके अलावा कोविड-19 के कारण शहर में सोशल डिस्टेंस संबंधी भी कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी। पुलिस लाइन गुरदासपुर में डीएसपी स्तर का अधिकारी इन कैमरों के कंट्रोल पर नजर रखेगा।
कॉलोनियों में भी लगेंगे सीसीटीवी : विधायक
विधायक पाहड़ा ने कहा कि शहर निवासियों की मांग थी कि शहर में समाज विरोधी तत्वों को नकेल डालने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिसे आज पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य चौराहों पर 27 डिजिटल कैमरे लगाए गए हैं। जोकि पूरी बारीकी से सड़क पर जा रहे व्यक्ति की हर हरकत पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के अन्य क्षेत्रों व कॉलोनियों में भी जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि शहर में होने वाली घटनाओं व चोरियों पर नकेल कसी जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RcFA7R
No comments:
Post a Comment