
जिले में कोरोना से 29 मार्च को मोरांवाली में पहले मरीज की मौत हुई थी। तब से 31 अगस्त तक कोरोना से 45 मरीजों की मौत हुई, जबकि एक सितंबर से अचानक इस मौतों के ग्राफ में तेजी आई और मात्र 17 दिन में ही मरने वालों की संख्या 45 से बढ़ कर 103 पहुंच गई।
17 दिन में 58 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की मौत हुई। यह सेहत विभाग, जिला प्रशासन व आम लोगों के लिए चिंता की बात है। अगर वीरवार की बात करें तो 66 नए पाॅजिटिव केस आए और 2 लोगों की मौत हो गई। अब तक कोरोना से 3371 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं जबकि 103 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 1,010 हैं और 2258 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
सिविल सर्जन डाॅ. जसबीर सिंह ने बताया कि आज 2004 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए और 1448 सैंपल की रिपोर्ट आई। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 83,622 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिनमें से 78,476 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव रही जबकि 2132 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है। वहीं 109 सैंपल इनवैलिड हुए हैं।
डाॅ. जसबीर सिंह ने बताया कि आज जो मरीज आए हैं, उनमें से शहर से 10 केस जबकि 56 केस अन्य जगह से हैं। इसके अलावा जो 2 मरीजो की मौत हुई है उनमें एक ब्लाॅक चक्कोवाल के गोबिंदपुर खुनखुन की 70 वर्षीय महिला, जिसकी मौत सिविल अस्पताल होशियारपुर और दूसरी मौत 56 वर्षीय नंगल निवासी व्यक्ति की हुई जो लुधियाना के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन था। दोनों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी।
जिले में अब 1,010 एक्टिव केस, 2,258 मरीज कोरोना को मात दे चुके
गढ़शंकर में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 163 लोगों के जांच को लिए सैंपल
गढ़शंकर|वीरवार को गढ़शंकर में लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट लिए गए जिसमें 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 14 सितम्बर को लिए आरटीपीसीआर सैंपल में ब्लाॅक पोसी के 3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके साथ ही ब्लाॅक पोसी में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 163 हो गई है। आज गढ़शंकर में 99 रैपिड एंटीजन टेस्ट सहित कुल 163 संदिग्धों के सैंपल लिए गए। एसएमओ पोसी ने बताया कि आज 14 रैपिड एंटीजन टेेस्ट सहित कुल 53 संदिग्धों के सैंपल लिए गए।
इधर, कर्फ्यू अवेहलना करने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
माहिलपुर| माहिलपुर पुलिस ने कर्फ्यू की अवेहलना करने पर लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया है। क थाना पुलिस माहिलपुर ने नाकाबंदी पर रोककर जतिंदर सिंह निवासी बरसाला (जालंधर) तथा रविपाल निवासी शाहपुर (जालंधर)को बाइक पीबी 08 डीजे-7466 पर घूमने का कारण पूछा, तो वह कोई उत्तर नहीं दे सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iLOpBS
No comments:
Post a Comment