
लहरा पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 3 सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने दो गाड़ियां व एक ट्रैक्टर भी बरामद किया है। जबकि गिरोह के 7 सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। डीएसपी लहरा रोशन लाल ने बताया कि 11 सितंबर की मध्य रात्रि को लहरा शहर से शिव मंगल की नई क्रेटा कार उसके घर से बाहर गाड़ी चोरी हो गई थी। इस मामले को ट्रेस करने के लिए एसआई सुरिंदर भल्ला और एएसआई जसविंदर सिंह सीआईए स्टाफ संगरूर को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज और क्षेत्र में मोबाइल लोकेशनों के जरिये आरोपियों तक पहुंच की।
उक्त मामले में पवन कुमार, राहुल उर्फ बची, नरेश कुमार उर्फ कालू, दीपक कुमार, राजेश कुमार निवासी बीरन (हरियाणा), संदीप उर्फ काला निवासी ढाणी कुशल (हरियाणा), नीरज कुमार निवासी रोहतक व विक्की निवासी लुधियाना और एक अज्ञात व्यक्ति को नामजद किया था। उन्होंने बताया कि उक्त सभी आरोपी अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी करते हैं। जोकि चोरी किए वाहनों को परमिंदर सिंह निवासी डबवाली को बेचते हैं। जिसे भी मामले में नामजद किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पवन कुमार, राहुल व नरेश कुमार को हिसार की ऑटो मार्केट में एक सफारी गाड़ी में गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपी पवन कुमार की निशानदेही पर हरियाणा के सिरसा जिले के गांव समालसर से चोरी की एक क्रेटा कार बरामद की गई। जिस पर नकली नंबर प्लेट लगी हुई थी। इसके बाद आरोपी परमिंदर सिंह निवासी डबवाली के घर से एक सोनालीका ट्रैक्टर बरामद करवाया गया। जिसे आरोपियों ने संगरूर के मित्तल सीमेंट स्टोर से चोरी किया था।
आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा| डीएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। ताकि अन्य से पर्दा उठ सके। बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i1EhDQ
No comments:
Post a Comment