
मनरेगा कर्मचारी यूनियन फाजिल्का की बैठक प्रांतीय महासचिव अमृतपाल सिंह व जिला प्रधान सन्नी कुमार के नेतृत्व में प्रताप बाग फाजिल्का में हुई। बैठक में समूह फाजिल्का के मनरेगा कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान नेताओं की तरफ से पंजाब सरकार द्वारा ठेका मुलाजिम वेलफेयर एक्ट -2016 को तोड़कर नया एक्ट बनाने के लिए तीन सालों से दिए जा रहे बयानों की निंदा की।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि पिछले दिनी सोशल मीडिया पर घूम रहे नए एक्ट ने सरकार का असली चेहरा सामने ला दिया है। जिसमें अलग-अलग विभागों के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की जगह कर्मचारियों को पक्के न होने देने वाली बातें शामिल की जा रही हैं।
उन्होंने कहा की सरकार की तरफ से पिछले पौने चार साल से झूठ प्रचार किया जा रहा है कि हम हर एक ठेके वाले कर्मचारी को रेगुलर करने के लिए नया एक्ट बना रहे हैं। यह एक्ट मौजूदा ठेका कर्मचारियों ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों की जिंदगी के लिए भी घातक साबित होगा।
इस दौरान पंचायत मंत्री तृप्त रजिंद्र सिंह बाजवा द्वारा मनरेगा कर्मचारियों के साथ बार-बार किए जा रहे विश्वासघात के खिलाफ प्रांतीय कमेटी के बनाए गए कार्यक्रम के तहत 21 से 30 सितंबर तक कैबिनेट सब समिति में मंत्रियों के घेराव करके मांगपत्र दिए जाएंगे।
नेताओं ने बताया की पंचायत मंत्री व उच्चाधिकारियों के साथ हुई बैठक में स्वीकृत की मांगों, पे-स्केल, कोविड-19 के साथ संक्रमित हो रहे मनरेगा कर्मचारियों के लिए बीमा, सेवाएं रेगुलर करना और जिला स्तर रहते इंकरीमेंट, काटा हुआ वेतन, ईपीएफ, मोबाइल भत्ता, मौत वाले केस में वारिस को योग्यता के अनुसार नौकरी देना आदि मांगों के संबंध में 21 सितंबर को एडीसी को मांगपत्र दिया जाएगा।
इसके अलावा नेताओं ने फैसला किया की चल रहे किसानों के संघर्ष में मनरेगा कर्मचारी यूनियन फाजिल्का पूरा समर्थन करेगी। इस दौरान अमृतपाल सिंह, बलदेव सिंह, खेमचंद, संदीप, वर्षा रानी, संदीप, राजेश कुमार, अंकित कुमार, अशोक, मनीष कुमार, गुरमीत सिंह, बगीचा सिंह, राजिंदर सिंह, संदीप व अन्य उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FK2sJO
No comments:
Post a Comment