
कलेक्टर के अल्टीमेटम के बाद भी मंगलवार तक अपनी ड्यूटी पर वापस नहीं लौटने के कारण मंगलवार की शाम को प्रशासन द्वारा एनएचएम संघ के जिला अध्यक्ष सहित 11 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। जिसके विरोध में एनएचएम संघ के सभी 397 सदस्यों ने सीएमएचओ को सामूहिक इस्तीफा पत्र सौंप दिया। बुधवार को संपूर्ण लॉकडाउन के कारण एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर नहीं बैठे पर अपनी ड्यूटी पर भी नहीं नहीं गए।
मंगलवार की शाम को जिला प्रशासन द्वारा एनएचएम संघ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न देव बघेल के साथ सूर्य रतन गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, सुधेमा महानंदी, धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, मनोरमा सिंह, ईश्वर पाटले, अनूप लकड़ा, सुबोध कुजूर, विवेक हेडा और ऋषि महिलांगे को सेवा से पृथक कर दिया गया। कलेक्टर की ओर से बर्खास्तगी का आदेश जारी होने के बाद विरोध स्वरूप एनएचएम कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
एनएचएम संघ का कहना है कि कोरोना काल में जशपुर जिले के कोरोना वॉरियर को बर्खास्तगी मिली है। अपनी मांग (नियमितीकरण) के लिए पिछले 10 दिनो से काली पट्टी लगाकर कार्य कर रहे एनएचएम कर्मचारियों की सुध न लेने के कारण 19 सितंबर से क्षुब्ध एवं अपनी मांग के विषय में वर्तमान सरकार द्वारा मांग के संबंध में विचार न करने से बाध्य होकर समस्त एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पे बैठ गए। और अपनी मांग को जन-जन तक पहुंचने और सरकार द्वारा किए गए वादे को याद दिलाने व निभाने के लिए नारे बजी करने के साथ-साथ शहर के चौक-चौराहों पर होर्डिंग लगवाए। अपने ही किए वादे को चौक-चौराहों पर देख तिलमिलाई शासन ने कार्रवाई करते हुए चौक-चौराहों से होर्डिंग उखाड़ फेंका। इससे प्रतीत होता है कि शासन कर्मचारियों के हक की मांग को दबाने के लिए, उनके हित का दमन करने में गुरेज नही कर रही।
अब सड़क पर उतरेंगे
संघ की ओर से कहा गया कि जिले तथा राज्य स्तर से कई दलों और कर्मचारी संगठनों ने एनएचएम की हड़ताल काे पूरा सहयोग दिया। उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि यदि सरकार ऐसे ही कर्मचारी विरोधी कार्य करती रही और प्रशासन से ऐसा करवाती रही तो सड़कों पर समस्त कर्मचारियों के जायज मांग के समर्थन में उतर जाएगी। यदि ऐसा हुआ तो इस कोरोना काल में ये और भी भयावह हो जाएगा। संगठनों द्वारा कहा जा रहा कि यदि शासन द्वारा बर्खास्तगी को वापस नहीं ली और कार्यवाही की गई तो सभी विरोध करेंगे वरन हड़ताल भी कर सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cqrg5t
No comments:
Post a Comment