
एक तरफ जहां हर रोज बढ़ रहा कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा चिंता का विषय बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना टेस्ट करवाने के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचे अध्यापकों द्वारा जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई।
जिन्हें देखकर ऐसा लग नहीं रहा था कि वो दूसरों को शिक्षा देने वाले अध्यापक हैं, क्योंकि जिस तरह से कोरोनाकाल में सेवाएं देकर वाहवाही कमाने वाले अध्यापकों द्वारा नियमों को साख कर रखकर अपने कोरोना टेस्ट करवाए गए, वो दरअसल चौकाने वाला था। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने सरकारी अध्यापकों सहित अन्य सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों को अपने-अपने कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं।
जिसके तहत सैकड़ों की संख्या में सरकारी अध्यापकों, सैनिटेशन विभाग, जलदाय विभाग व अन्य सरकारी कर्मचारियों ने सरेआम सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए अपने-अपने कोरोना टेस्ट करवाए गए। इधर सरकारी अस्पताल में स्टाफ कम होने के बावजूद अस्पताल प्रशासन दिन-रात टेस्ट करवाने में जुटा हुआ है और आए दिन करीब 200 टेस्ट करवाए जा रहे हैं।
एसएमओ डॉ. गगनदीप सिंह के नेतृत्व में 22 सितंबर को डॉ. गुरकृपाल व डॉ. विशु ने अपनी टीम सहित 141 कोरोना टेस्ट लिए, जबकि 42 एंटीजन टेस्ट किए गए जिनमें 15 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं 23 सितंबर को 192 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए, जबकि 23 एंटीजन टेस्ट हुए। जिनमें 6 पॉजिटिव पाए गए हैं।
इस पूरे अभियान में एलटी सागर वर्मा तथा सीएचओ कुलदीप, चंद्रमोहन, विनोद, मनप्रीत, सुमित, राजेश, पवन व संदीप कुमार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
खुद करें सोशल डिस्टेंस का पालन : एसएमओ डॉ. गगनदीप
एसएमओ डॉ. गगनदीप सिंह ने कहा कि पहले हर रोज 70 से 80 कोरोना सैंपल लिए जाते थे, लेकिन अब सरकारी विभागों के कर्मियों में कोरोना सैंपल देने की होड़ लगी है। जिससे अस्पताल में हर रोज 200 टेस्ट हो रहे हैं। जिसके तहत ये लोग अस्पताल में टेस्ट करवाने पहुंचे। पढ़े-लिखे इन लोगों को खुद सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hZ2fQ0
No comments:
Post a Comment