शहर के बिलासपुर चौक इलाके में एक घर से 50 हजार कैश और जेवर लेकर चोर भाग गए। पुलिस ने बताया कि बिलासपुर चौक की निवासी कृष्णा साहू की मां 19 सितंबर को दोपहर में घर में अकेली थी, वह अपने कमरे में सो रही थी।
इसी दौरान चोर सामने के दरवाजे से घुसे और आलमारी को खोलकर उसमें रखे 50 हजार कैश, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र चांदी के सिक्के और सामान लेकर भाग गए। कुछ समय बाद जब कृष्णा की मां की नींद खुली तो घर में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से पैसे और जेवर गायब थे। सूचना पर मणिपुर पुलिस पहुंची, पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कुल चोरी 1 लाख की बताई जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पहले भी हुई हैं चोरियां, पर आरोपियों का पता नहीं
इस इलाके में पहले भी कई चोरिया हो चुकी हैं, लेकिन ज्यादातर मामले में आरोपियों को पता नहीं चला है। ग्रामीण बैंक के सामने करीब 2 महीने पहले एक घर और एक दुकान में चोरी हुई थी। दोनों ही मामले में अब तक आरोपी पुलिस के हाथ में लगे हैं। इसके अलावा छोटी-मोटी चोरी के भी आरोपी नहीं पकड़े गए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HpxSG0
No comments:
Post a Comment