
गोल्डन कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूट में प्रदेश स्तरीय रोजगार मेला में 15 कंपनियों ने विजिट की। मेले में 740 युवाओं (लड़के/लड़कियों) ने अपनी किस्मत अजमाई। सारी प्रक्रिया के उपरांत 522 योग्य प्रार्थियों को कंपनियों ने नौकरी के लिए चयन किया। प्रदेश स्तरीय रोजगार मेले का वर्चुअल उद्घाटन कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किया। उद्घाटन समारोह में डीसी मोहम्मद इश्फाक, एसडीएम सकत्तर सिंह बल्ल, गोल्डन ग्रुप चेयरमैन डॉ. मोहित महाजन और जिला रोजगार अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह भी उपस्थित रहे।
इस दौरान डीसी ने बताया कि रोजगार मेले में पुखराज, एलआईसी, वाहो सोल्यूशन आदि और जिले की विभिन्न इंडस्ट्रियों ने विजिट किया। मेले में 740 प्रार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 522 प्रार्थियों का सिलेक्शन हुआ। इनमें 386 लड़के और 136 लड़कियां शामिल हैं। उधर, जिला रोजगार अधिकारी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि कोविड की हिदायतों अनुसार रोजगार मेले वाली जगह पर अलग-अलग ब्लॉक तैयार किए गए हैं, जहां बच्चों की ब्लॉकबद्ध रजिस्ट्रेशन की गई है।
इस बार रजिस्ट्रेशन के लिए ब्लॉकबद्ध टोकन सिस्टम (एबीसीडी.) अपनाया गया है ताकि इंटरव्यू के दौरान भीड़ न हो। प्रार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की गई वहीं इस बात का ख्याल रखा गया कि हर प्रार्थी ने मास्क पहना हो, यदि किसी प्रार्थी ने मास्क नहीं पहना, उसे मौके पर मुहैया कराया गया। जिले में दूसरा प्रदेश स्तरीय मेला 26 सितंबर को सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज बटाला में लगेगा।
पहले यह मेला 25 को लगने वाला था, लेकिन पंजाब बंद के बुलावे पर अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। तीसरा 28 को एसएसएम कॉलेज दीनानगर, चौथा 29 को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेरा बाबा नानक और अंतिम मेला 30 सितंबर को सरकार सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरचोवाल में लगेगा। इस मौके पर रोजगार अधिकारी विक्रमजीत, प्लेसमेंट अधिकारी वरुण जोशी, सीनियर सहायक संजीव कुमार आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i0BLxL
No comments:
Post a Comment