पंजाब प्रदेश पल्लेदार यूनियन की ओर से पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। इस दौरान तेलू राम धूरी, रामपाल मूनक ने कहा कि विभाग के अफसरों द्वारा ठेकेदारों के साथ मिलीभगत करके इस बार जो टेंडर डाले गए है उन टेंडरों में काफी घपले किए गए हैं। यदि टेंडरों की सीबीआई या विजिलेंस जांच करवाई जाए तो सभी टेंडर रद्द हो सकते हैं।
उन्होंने सरकार से मांग की कि डाले गए टेंडर तुरंत रद किए जाएं। सरकार और ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि बाहर से लेबर लानी बंद न की गई तो तीखा संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर मोहन सिंह, सिंदरपाल, जोगिंदर सिंह, सुखपाल सिंह, प्रीतम सिंह, काका, हंसा सिंह, शीशपाल खनौरी आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33ueCyA
No comments:
Post a Comment