लावारिस पशु की चपेट में आने से गांव मोहम्मदगढ़ के 23 वर्षीय नौजवान की मौत हो गई। मृतक के पिता अवतार सिंह द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार मंगलवार रात करीब 9:30 बजे वह उसका बड़ा बेटा अमरिंदर सिंह और छोटा बेटा गुरविंदर सिंह (23) अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मालेरकोटला गए थे। घर लौटतेे समय गांव संगाला के नजदीक छोटे बेटे गुरविंदर सिंह के मोटरसाइकिल के सामने एक लावारिस पशु आने से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया।
अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जा रहे थे तो रास्ते में बेटे गुरविंदर सिंह की मौत हो गई। चौकी हिम्मतआना की इंचार्ज गुरप्रीत कौर ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर 174 की कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल मालेरकोटला में भेज दिया गया है।
सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत, केस दर्ज
संगरूर| सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर आरोपी कार चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। गांव कमालपुर निवासी तरनजीत सिंह ने शिकायत दी है कि वह और उसके पिता बिक्कर सिंह अपने अपने वाहन पर घर को जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में एक कार चालक ने लापरवाही के साथ पिता के वाहन को टक्कर मार दी। इस कारण पिता बिक्कर सिंह की मौत हो गई है। पुलिस ने तनरजीत सिंह की शिकायत पर थाना दिड़बा में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HsMm83
No comments:
Post a Comment