फरसाबहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिंगीबहार के सचिव की शिकायत सरपंच द्वारा की गई। लेकिन अभी तक सचिव पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कुछ दिन पहले शिकायत के आधार पर फरसाबहार सीईओ ने सचिव को अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया था। फिर उसी आदेश को निरस्त कर दिया गया। सरंपच सुनिता पैकरा ने फरसाबहार सीईओ को शिकायत में बताया कि सचिव पंचायत नहीं आता है। शासन की योजना में हितग्राहियों को वन पट्टा मिलना था, उनके प्रस्ताव बनाना था। लेकिन अब प्रस्ताव तक नहीं बना और समय सीमा भी समाप्त हो गई, जिसके कारण हितग्राहियों को वन पट्टा का लाभ नहीं मिल पाया। सचिव रमाकांत पैकरा को फोन करने पर भी फोन नहीं उठाते है। सरंपच का कहना है कि पंचायत में काम करने वाला सचिव चाहिए। इस संबंध फरसाबहार सीईओ एससी कछवाहा ने बताय कि शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33WZuJY
No comments:
Post a Comment