
सारागढ़ी जंग के शहीदों की याद में गुरुद्वारा सारागढ़ी में आरंभ हुए श्री अखंड पाठ के भोग शनिवार को पड़े, इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर गुरपाल सिंह चाहल, विधायक कुलबीर सिंह और एसडीएम अमित गुप्ता ने गुरुद्वारा सारागढ़ी साहिब में पहुंच कर माथा टेका और सभी के भले की अरदास की।
डीसी और विधायक कुलबीर सिंह ने बताया कि सारागढ़ी जंग के शहीदों की याद में 12 सितंबर को हर साल सारागढ़ी दिवस का समारोह बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है, जबकि इस बार कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए यह प्रोग्राम बहुत ही सादे ढंग के साथ किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार किसी तरह का भी कोई जलसा नहीं किया गया और करोना वायरस संबंधित जारी सेहत विभाग की हिदायतों का पालन करते हुए यह समारोह करवाया गया है।
सारागढ़ी की लड़ाई के मौके पर 21 सिख जवानों ने भारी संख्या में दुश्मन की फौजों का सामना किया था और पूरी बहादुरी के साथ लड़ते शहादतें प्राप्त की थीं। यह बलि हमारे बच्चों को देश सेवा के लिए आगे आने के लिए हमेशा प्रेरित करती रहेगी। इस मौके पर डिप्टी कमिशनर गुरपाल सिंह चाहल और विधायक कुलबीर सिंह ने शहीद गुरमुक्ख सिंह और शहीद साहब सिंह के पारिवारिक सदस्यों को सम्मानित भी किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FAZ03G
No comments:
Post a Comment