
बुधवार को लॉकडाउन के पहले दिन प्रशासन नियमों का पालन कराने में पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया। बुधवार सुबह से ही एसडीएम योगेन्द्र श्रीवास, तहसीलदार महेश शर्मा, एसडीओपी योगेश देवांगन के अलावा नगर पंचायत एवं पुलिस के आलाधिकारी सड़क पर फ्लैग मार्च निकाला। वहीं बेवजह दुपहिया वाहनों में घूमने वाले लोगों को समझाइश दी गई।
तहसीलदार महेश शर्मा ने दुपहिया वाहन चालकों को तीन सवारी ना बैठने की सख्त हिदायत दी। नगर पंचायत सीएमओ जयमंगल सिंह परिहार ने मास्क लगाकर वाहन चलाने की हिदायत दी। उनका कहना था कि अनावश्यक कार्य के लिए घर से बिल्कुल बाहर ना निकले। थाना प्रभारी मोहसिन खान सुबह से ही दल बल के साथ इंदिरा चौक पर तैनात थे। उनके द्वारा लॉकडाउन का पूर्णतः पालन कराया जा रहा था। दुपहिया वाहन मे बेवजह घूमने वाले लोगो को सख्त हिदायत दी गई। इसके अलावा नगरीय प्रशासन ने शहर की सड़कों के अलावा गली मौहल्लों में भी घूमकर आधा शटर खोलकर काम करने वाले व्यापारियों को काम बंद रखने की अपील की। उनका कहना था कि लॉकडाउन के नियमों से खिलवाड़ करने वाले लोगो पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।।
एक हजार के करीब पहुंचा संक्रमित मरीजों का आंकडा
जिलो की तरह ही यहां भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। मंगलवार तक मिले आंकड़ों की बात करें तो जिले मे कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 896 पहुंच चुकी है,जिसमे 552 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। वही 342 मरीज अब भी एक्टीव स्थिति मे है,जिले मे अब तक कोरोना संक्रमण से दो लोगो की मौत हो चुकी है। संक्रमण के बढते मामले देखने के बाद राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर महादेव कावरे पूरे जिले को सात दिनो के लिए संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iYALLT
No comments:
Post a Comment