
एशिया की सबसे बड़ी ओपन जंगली जीव सेंचुरी में व हिरण का संदिग्ध हालातों में शव मिला है। जिसकी सूचना मिलने पर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के पंजाब प्रधान आरडी बिश्नोई व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टि से हिरण की गोली मारकर हत्या की गई लग रही है। उनकी सूचना पर रेंज अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हिरण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के पंजाब प्रधान आरडी बिश्नोई ने बताया कि उन्हें रविवार दोपहर बाद सूचना मिली कि गांव भागू के वकील सेखों के खेत में एक हिरण मृत हालत में पड़ा है।
जिसपर वो अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के संरक्षक अशोक बिश्नोई, रोबिन बिश्नोई व अन्य लोगों सहित मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में रेंज अधिकारियों को सूचित किया। उन्होंने बताया कि हिरण के शव को देखने से लगता है कि उसे किसी ने गोली मारी है क्योंकि हिरण के शरीर पर गोली लगने का निशान हैं।
इसके अलावा हिरण के शरीर पर कोई और चोट नहीं हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वन रेंज अफसल अनीता रानी और इंचार्ज कुलवंत व रुपाश भी मौके पर पहुंचे। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mEcsFm
No comments:
Post a Comment