
फाजिल्का के गांव मूलियांवाली में एक युवक ने विवाहित महिला को गलत मैसेज करके उसका जीना दुश्वार कर दिया था। जिससे परेशान उक्त महिला ने इस बात की सूचना अपने परिजनों को दी। जिसके बाद छेड़छाड़ करने वाले युवक अपने एक साथी को साथ लेकर माफी मांगने व राजीनामा करने पहुंचा।
लेकिन जब दोनों व्यक्ति उक्त महिला के घर पहुंचे तो उस समय वहां हड़कंप मच गया जब वहां मौजूद महिला के पारिवारिक सदस्यों ने दोनों व्यक्तियों को लात-घूंसे और थप्पड़ों से पीटना शुरू कर दिया। यह देखकर आसपास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि, पिटाई से बचने के लिए दोनों युवक भागने की कोशिश करते रहे लेकिन गुस्साए महिला और उसके अन्य पारिवारिक सदस्य दोनों को घेरकर पिटाई करते रहे
। महिला का आरोप था कि एक युवक ने उसका जीना दुश्वार कर दिया था तथा उसे गलत मैसेज करता था। यही नहीं दूसरा व्यक्ति उसका साथ देता था। इस संबंधी शुक्रवार को दोनों युवकों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
वायरल हुई वीडियो में महिला कह रही है कि इसे मारो इसने बहुत परेशान किया हुआ है जिसके बाद लड़की के पारिवारिक सदस्य काला सिंह व विजय नामक एक व्यक्ति की मारपीट करने लगते हैं। एक व्यक्ति उक्त महिला को समझाने का प्रयास करता है तो वह महिला उसको भी कहने लगती है कि वह इसे किस लिए लेकर यहां आए हैं।
इसके अलावा महिला एक काले नामक युवक का नाम लेकर अपने पारिवारिक मेंबरों को कह रही थी कि पहले इसका बुढ़ापे में जो भूत चढ़ा है वह उतारो। मारपीट करने वालों को ग्रामीणों द्वारा बहुत समझाने का प्रयास किया गया किंतु वह नहीं माने और दोनों व्यक्तियों को बुरी तरह पीटते रहे। उक्त वायरल वीडियो शहर में सारा दिन चर्चा का विषय बना रहा तथा सारे लोग इस वीडियो को चटखारे लेकर देखते रहे।
मारपीट का शिकार हुए व्यक्ति ने थाने में दी शिकायत, कहा-मैसेज मैंने नहीं विजय ने किए
इस संबंधी मारपीट का शिकार हुए व्यक्ति परविंदर कुमार वासी मूलियांवाली ने थाना अरनीवाला के एसएचओ को शिकायत सौंपकर उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। थाना अनीवाला को सौंपी गई शिकायत में परविंदर कुमार वासी मूलियांवाली ने शिकायत दर्ज करवाई है कि कि समाज भलाई के काम करने वाला और इज्जतदार परिवार के साथ संबंध रखता है तथा प्राइवेट जोब करता है।
उसने बताया कि बीती 15 सितंबर को उनके गांव में किसी का झगड़ा होने कारण पंचायत एकत्रित हुई थी और पंचायत में उसे भी बुलाया गया था जिस पर वह पंचायत में पहुंचा तो गांव में कुछ व्यक्तियों ने पार्टी बाजी व रंजिश होने के कारण गांव के ही कुछ शरारती व्यक्तियों ने पंचायत में उसके साथ गाली-गलौज और झगड़ा किया।

इस घटना में किसी शरारती तत्व ने मोबाइल द्वारा उसकी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है जिस कारण समाज में और आसपास के एरिया में उसकी बहुत अधिक बदनामी हुई है और उसके मान सम्मान को ठेस पहुंची है।
इस कारण उसे अब बहुत ही अधिक दिमागी परेशानी बनी हुई है। इस लिए उसकी अपील है कि उपरोक्त हालातों को मुख्य रखते हुए उसकी वीडियो बनाकर वायरल की है, के बारे जांच करके वीडियो वायरल करने वाले शरारती तत्व के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई करके उसे इंसाफ दिलाया जाए। इसके अलावा उसका कहना है कि मैसेज उसने नहीं बल्कि विजय ने किए हैं।
जांच करने के बाद की जाएगी कार्रवाई : थाना प्रभारी
इस संबंधी थाना अरनीवाला के प्रभारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि उक्त शिकायत की पुलिस द्वारा जांच जारी है तथा जांच के बाद जो सच्चाई सामने आएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FT52Nf
No comments:
Post a Comment