
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लॉकडाउन के पहले दिन 23 सितंबर को कुनकुरी एसडीएम रवि राही विभाग के अधिकारियों ने जनता से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और घरों से नहीं निकलने की अपील की। देर शाम पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला।
कोरोना के सामुदायिक संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के पहले दिन शहरवासियों ने प्रतिबद्घता दिखाई। लोग घरों से बाहर नहीं निकले और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें बंद रही। सोमवार रात 9 बजे जैसे ही लॉकडाउन प्रभावशील हो गया, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सड़कों पर उतर आए। शहर के प्रमुख व्यवसायिक मार्गों में खुले दुकानों को बंद कराने के साथ ही नियमों का पालन करने की समझाइश दी। लॉकडाउन के पहले दिन मंगलवार सुबह से शहर वीरान नजर आया। अकारण लोग घरों से बाहर नहीं निकले। चौक-चौराहों पर पुलिस व राजस्व विभाग के अलावा नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी भी तैनात रहे। शहरवासियों के सहयोग से नियमों का पालन कराने के लिए उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। कोरोना के सामुदायिक संक्रमण को रोकने शहरवासियों से जिस सहयोग की उम्मीद प्रशासन को है, वैसा ही सहयोग लॉकडाउन के पहले दिन मिला। सुबह से ही शहरी इलाकों में नगरपालिका और नगरपंचायत के अधिकारी, कर्मचारी गली-गली, चौक-चौराहों पर तैनात रहे। वहीं कुनकुरी एसडीएम रवि राही, तहसीलदार अविनाश चौहान, थाना प्रभारी एमआर साहनी, एएसआई वारले शहर के साथ पूरे इलाके के गांवों में मॉक ड्रिल कर रहे हैं। घरों से अनावश्यक निकले लोगों को पुलिस ने पकड़कर चेतावनी दे रहे हैं। नदी-तालाबों के किनारे मछली मारने वाले पुलिस की सायरन सुनकर बंशी छोड़कर भागे। वहीं रामसागर-भण्डरी रोड पर एक किराना दुकान वाले ने दुकान बंद नहीं किया तो एसडीएम ने दुकान को ही सील करवा दिया।
मार्च 2020 जैसा माहौल बनाते हुए प्रशासन के लोग सभी से अपील भी कर रहे हैं कि कोरोना के बढ़ते मामले को रोकने में सभी घरों में रहें । एसडीएम रवि राही ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करने में ज्यादातर लोग लापरवाही कर रहे हैं। जिसके कारण कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने के लिए कोरोना वारियर्स दिन रात काम कर रहे हैं। इसके बावजूद भी संक्रमण लापरवाही के कारण फैल रहा है। अब कलेक्टर महादेव कावरे ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर कड़ाई से पालन करने के आदेश दे दिए हैं। जिसका पालन किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i5NATv
No comments:
Post a Comment