शराब पिलाने की बात को लेकर हुए विवाद पर युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंक दिया। अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम बरहाबद तुबा की है।
फरसाबहार पुलिस ने बताया कि बरहाबद तुबा नाला पुलिया के पास किसी अज्ञात व्यक्ति का शव हाेने की सूचना पर मर्ग कायम जांच पंचनामा किया गया। अज्ञात शव का शिनाख्त हर्राबहार पेमला के शिव प्रसाद (28) उर्फ छोटू पिता दिलेश्वर के रूप में किया गया। पीएम रिपोर्ट में डाॅक्टर ने किसी ठोस वस्तु से सिर पर वार से हत्या हाेना बताया था। पीएम रिपोर्ट के आधार पर थाना फरसाबहार में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी। जांच में पता चला की ऊपरघीचा के देवकुमार उर्फ लालू और शिवप्रसाद साेमवार की शाम एक साथ थे। संदेह पर देवकुमार के घेराबंदी कर दबिश दिया गया। तो देवकुमार पुलिस को देखकर पीछे दरवाजे से भाग रहा था। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा लिया। पुलिस ने देवकुमार को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर शिवप्रसाद ने आपसी विवाद के कारण हत्या करने के बाद बाइक काे घर के अंदर छिपा कर रखना कबूल करा लिया। आरोपी की निशानदेही पर मृतक की बाइक को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी ने मांगे थे शराब के लिए पैसे तो हुआ विवाद
हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी देवकुमार ने पुलिस को बताया कि मृतक और वह घटना के दिन अलग-अलग बाइक में शराब पीने के लिए निकले थे। उस दिन आरोपी के पास रुपए नहीं थे, जिसे लेकर लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। बाद में दाेनाें ने एक साथ शराब पी और घर जाने के लिए निकले। नशे मे हाेने के कारण बीच में शिव प्रसार बाइक से गिर गया और उठकर पुल के पास बैठा था। इसी बीच आरोपी देवकुमार वहां पहुंच और उसे घर चलने के लिए बोला तो शिव उसके साथ गाली गलौज करने लगा। इसी बात को लेकर उसकी हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंक कर अपने घर चला गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FOJD8B
No comments:
Post a Comment